{"_id":"691707962a2b955efc0509e8","slug":"gangster-module-busted-three-accused-arrested-with-weapons-ssoc-amritsar-pathankot-ci-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"गैंगस्टर माॅड्यूल का भंडाफोड़: हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, SSOC अमृतसर और पठानकोट सीआई का अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गैंगस्टर माॅड्यूल का भंडाफोड़: हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, SSOC अमृतसर और पठानकोट सीआई का अभियान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 04:13 PM IST
सार
जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी आर्मेनिया स्थित वांछित गैंगस्टर राजा हरूवाल के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो बरामद हथियारों की डिलीवरी का प्रबंध करता है। यह मॉड्यूल हथियारों और पैसों का परिवहन करता है और जबरन वसूली के लिए कई ठिकानों की रेकी करता है।
विज्ञापन
आरोपियों से बरामद हथियार
- फोटो : X @DGPPunjabPolice
विज्ञापन
विस्तार
राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ अमृतसर ने काउंटर इंटेलिजेंस पठानकोट के साथ एक संयुक्त अभियान में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके एक गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के कब्जे से दो 30-बोर स्टार-मार्क पिस्तौल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी आर्मेनिया स्थित वांछित गैंगस्टर राजा हरूवाल के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो बरामद हथियारों की डिलीवरी का प्रबंध करता है। यह मॉड्यूल हथियारों और पैसों का परिवहन करता है और जबरन वसूली के लिए कई ठिकानों की रेकी करता है। तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ बटाला, गुरदासपुर और अमृतसर में अपहरण, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने से संबंधित मामले दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई।
Trending Videos
In a major breakthrough, State Special Operation Cell (#SSOC) Amritsar, in a joint operation with Counter Intelligence Pathankot, busts a gangster module by arresting three operatives and recovers two 30-bore Star-mark pistols along with 15 live cartridges from their possession.… pic.twitter.com/3kgXxB8var
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 14, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी आर्मेनिया स्थित वांछित गैंगस्टर राजा हरूवाल के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो बरामद हथियारों की डिलीवरी का प्रबंध करता है। यह मॉड्यूल हथियारों और पैसों का परिवहन करता है और जबरन वसूली के लिए कई ठिकानों की रेकी करता है। तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ बटाला, गुरदासपुर और अमृतसर में अपहरण, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने से संबंधित मामले दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई।