संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। हरियाणा विधानसभा की सब-आर्डिनेट कमेटी के सदस्य एक विशेष टूर प्रोग्राम के तहत शनिवार को अमृतसर पहुंचे। इस दौरान वे ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी पर रोजाना सायं को बीएसएफ और पाक रेंजर्स की आयोजित होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देखी। कमेटी के सदस्यों का अटारी बार्डर पहुंचने पर अमृतसर देहाती पुलिस के प्रोटोकाल अधिकारी अरुण माहल ने स्वागत किया और वे उन्हें जीरो लाइन और पाकिस्तान के साथ सटे अंतिम पिलर तक लेकर गए।
हरियाणा विधानसभा के सदस्य व सुबार्डीनेट कमेटी के सदस्य विधायक जगबीर सिंह मलिक, बलबीर सिंह, जोगिंदर सिंह, इंद्र राज, राम कुमार कश्यप और अंडर सेक्रेटरी विष्णु प्रसाद शनिवार को गुरु नगरी के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान जहां उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका, वहीं जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद सब-आर्डिनेट कमेटी के सदस्य रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए अटारी बार्डर के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने बीएसएफ और पाक रेंजर्स की जीरो लाइन पर एक साथ अपने देशों का सम्मान सहित राष्ट्रीय ध्वज उतारे जाने की रस्म देखी और बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बीएसएफ के जवानों का उत्साह बढ़ाया।
- फोटो