{"_id":"69378de37aba6c3b310713a2","slug":"punjab-congress-infighting-navjot-singh-sidhu-targets-four-leaders-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब कांग्रेस में कलह: नवजोत काैर सिद्धू ने चार बड़े नेताओं को लपेटे में लिया... किन आरोपों से उबली सियासत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब कांग्रेस में कलह: नवजोत काैर सिद्धू ने चार बड़े नेताओं को लपेटे में लिया... किन आरोपों से उबली सियासत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 09 Dec 2025 08:39 AM IST
सार
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर निशाना साधा और पैसे लेने जैसे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के चार नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। कांग्रेस गुटबाजी के कारण नहीं जीत रही है।
विज्ञापन
नवजोत सिद्धू और नवजाेत काैर
- फोटो : X @sherryontopp
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर के बयानों से सूबे की सियासत में उबाल आ गया है।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर निशाना साधा और पैसे लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिक्रम मजीठिया उन्हें वह लिस्ट देने को तैयार हैं जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने ही उनके परिवार को हराने के लिए पैसे बांटे हैं। पार्टी ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है।
अगर इन 4-5 चेहरों को हटा दिया जाए तो पंजाब में कांग्रेस जीत जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिक्रम मजीठिया उन्हें वह लिस्ट देने को तैयार हैं जिसने उनके परिवार को हराने के लिए पैसे बांटे है।
डॉ. सिद्धू ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस एक हो जाए तो आज भी जीत जाती है। अगर किसी एक पर सहमति बनती है। यह उनमें से ही होनी चाहिए और सभी उसे माने। वे किसी भी शरीफ को चुन सकते हैं, जिसे सभी स्वीकार करें।
Trending Videos
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर निशाना साधा और पैसे लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिक्रम मजीठिया उन्हें वह लिस्ट देने को तैयार हैं जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने ही उनके परिवार को हराने के लिए पैसे बांटे हैं। पार्टी ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है।
चार बड़े नेताओं पर आरोप
नवजोत कौर ने कहा कि पंजाब के चार नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। कांग्रेस गुटबाजी के कारण नहीं जीत रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुखजिंदर सिंह रंधावा उनमें से एक हैं और उनके गैंगस्टरों से संबंध हैं। इसके अलावा चरणजीत सिंह चन्नी, मौजूदा अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं। बाजवा की बीजेपी और वड़िंग की भगवंत मान से साथ निकटता है। वड़िंग मान को छुप कर मिलने जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर इन 4-5 चेहरों को हटा दिया जाए तो पंजाब में कांग्रेस जीत जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिक्रम मजीठिया उन्हें वह लिस्ट देने को तैयार हैं जिसने उनके परिवार को हराने के लिए पैसे बांटे है।
तरनतारन उपचुनाव का भी जिक्र
डॉ. सिद्धू ने आरोप लगाया कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान टिकट बेचा गया था। जीत सिंह राणा गंडीविंड ने कांग्रेस की सेवा की, लेकिन टिकट देते समय उनसे 3 करोड़ मांगे गए। बाद में टिकट करनबीर सिंह बुर्ज को दिया गया। बुर्ज भी खुलेआम कह रहे हैं कि राजा वड़िंग को 5 करोड़ और प्रताप सिंह बाजवा को 5 करोड़ दिए गए।डॉ. सिद्धू ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस एक हो जाए तो आज भी जीत जाती है। अगर किसी एक पर सहमति बनती है। यह उनमें से ही होनी चाहिए और सभी उसे माने। वे किसी भी शरीफ को चुन सकते हैं, जिसे सभी स्वीकार करें।