{"_id":"6914c2cb609dc1f62f0525eb","slug":"two-cases-registered-for-intimidation-of-voters-amritsar-news-c-75-1-spkl1048-100686-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: मतदाताओं को धमकाने के आरोप में दो मामले दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: मतदाताओं को धमकाने के आरोप में दो मामले दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तरनतारन। तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल को वोट देने के लिए फोन पर कथित तौर पर धमकाने के आरोप में अकाली उम्मीदवार के करीबी रिश्तेदार अमृतपाल सिंह बाठ के खिलाफ झबाल पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए हैं। अमृतपाल बाठ विदेश में रहते हैं।
पहला मामला गांव ताला कलां निवासी नरिंदर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि एक नकाबपोश लड़के ने उन्हें घर से बाहर बुलाकर उनके कान पर मोबाइल लगा दिया। कॉल करने वाले ने खुद को अमृतपाल बाठ बताया। साथ ही उसे धमका कर शिरोमणि अकाली दल को वोट देने को कहा। झबाल थाने में दर्ज इस मामले की जांच झबाल थाने की प्रमुख इंस्पेक्टर नवनीत कौर कर रही हैं। दूसरा मामला झामका कलां के सरपंच मस्सा सिंह के बेटे बलजिंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उसका कहना है कि जब वे आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे, तो अमृत बाठ ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर अकाली दल को वोट देने की धमकी दी।
Trending Videos
तरनतारन। तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल को वोट देने के लिए फोन पर कथित तौर पर धमकाने के आरोप में अकाली उम्मीदवार के करीबी रिश्तेदार अमृतपाल सिंह बाठ के खिलाफ झबाल पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए हैं। अमृतपाल बाठ विदेश में रहते हैं।
पहला मामला गांव ताला कलां निवासी नरिंदर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि एक नकाबपोश लड़के ने उन्हें घर से बाहर बुलाकर उनके कान पर मोबाइल लगा दिया। कॉल करने वाले ने खुद को अमृतपाल बाठ बताया। साथ ही उसे धमका कर शिरोमणि अकाली दल को वोट देने को कहा। झबाल थाने में दर्ज इस मामले की जांच झबाल थाने की प्रमुख इंस्पेक्टर नवनीत कौर कर रही हैं। दूसरा मामला झामका कलां के सरपंच मस्सा सिंह के बेटे बलजिंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उसका कहना है कि जब वे आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे, तो अमृत बाठ ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर अकाली दल को वोट देने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन