{"_id":"6914730fbfa5b822390274f5","slug":"agtf-and-batala-police-arrested-luv-randhawa-member-of-the-jaggu-bhagwanpuria-gang-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पकड़ा गया जग्गू भगवानपुरिया गैंग का बदमाश लव रंधावा, AGTF और बटाला पुलिस की कार्रवाई, हथियार बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: पकड़ा गया जग्गू भगवानपुरिया गैंग का बदमाश लव रंधावा, AGTF और बटाला पुलिस की कार्रवाई, हथियार बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, बटाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:14 PM IST
सार
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य लव रंधावा को बटाला पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को बटाला से ही पकड़ा है। उसके पास से आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने बटाला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो आधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं।
Trending Videos
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरलव सिंह उर्फ लव रंधावा निवासी उजागर नगर, बटाला के रूप में हुई है। बरामद हथियारों में एक जिगाना पिस्तौल मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस सहित और एक .30 बोर पिस्तौल, दो मैगजीन और 13 जिंदा कारतूस शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी अपने विदेशी हैंडलर अमृत दालम के निर्देशों पर काम कर रहा था। एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रमोद बान ने बताया कि पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी एजीटीएफ राजन परमिंदर के नेतृत्व में एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने बटाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान बटाला के 60-फुट कादियां रोड के टी-पॉइंट से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरलव उर्फ लव रंधावा का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह आर्म्स एक्ट, चोरी-ठगी और मानव जीवन को खतरे में डालने के मामलों में शामिल रहा है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है। इस मामले में बटाला सिविल लाइन थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।