सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Punjabi singer Hasan Khan arrested for physical abuse cheating of lakhs of rupees

पंजाबी सिंगर हसन खान गिरफ्तार: बिना तलाक दूसरी शादी...शारीरिक शोषण और लाखों की ठगी, NRI युवती के सनसनीखेज आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 13 Nov 2025 10:11 PM IST
सार

पंजाब के फगवाड़ा में पंजाबी सिंगर हसन खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सिंगर पर एनआरआई युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। 

विज्ञापन
Punjabi singer Hasan Khan arrested for physical abuse cheating of lakhs of rupees
हसन मानक उर्फ हसन खान - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाबी सिंगर हसन मानक उर्फ हसन खान को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हसन खान पर आरोप है कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी युवती से कथित तौर पर शादी कर ठगी करने, शारीरिक शोषण और धोखा दिया है। इन गंभीर आरोपों के तहत फगवाड़ा पुलिस ने पंजाबी गायक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Trending Videos


इंग्लैंड में बसे परिवार ने हसन मानक उर्फ हसन खान जोकि पंजाब के एक नामी पंजाबी सिंगर का भांजा है और खुद भी एक पंजाबी गायक है पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का सपना दिखाकर लाखों रुपये की ठगी की। वहीं हसन मानक की पहली पत्नी परविंदर कौर ने भी कुछ महीने पहले फगवाड़ा सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि गायक ने धोखे से दूसरी शादी की और उसके सोने के गहने हड़प लिए। पुलिस ने इन शिकायतों के आधार पर 30 मई को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। हालांकि, पुलिस ने तब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था। बाद में, कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा जोड़ने का भी आदेश जारी किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कथित दूसरी पत्नी के परिजनों ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने खुद को सिंगर और सेलिब्रिटी बताकर पीड़िता का विश्वास जीता, जबकि वह पहले से शादीशुदा था और उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज है। पीड़िता की मां के अनुसार परिवार को बिना बताए आरोपी ने शादी की पूरी तैयारी पीड़िता के खर्चे पर करवाई। सोने-चांदी के जेवर, कपड़े, महंगे गिफ्ट और शादी समारोह मिलाकर करीब 22–25 लाख रुपये खर्च हुए। 

शिकायत के अनुसार, बंगा स्थित एक पैलेस में सभी रस्में पूरी हुईं, लेकिन उसी दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए शादी को अवैध बताया। इसके बाद आरोपी परिवार ने दबाव डालकर पीड़िता से “लिव-इन रिलेशन” का बयान दिलवाया और उसे मोगा ले जाकर कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया।

1800 पाउंड भी चुराए
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे धमकाकर भारत छोड़ने को मजबूर कर रहा था। एयरपोर्ट जाते समय उसके पर्स से 1,800 पाउंड भी चोरी कर लिए गए। इंग्लैंड पहुंचने के बाद पीड़िता और उसका परिवार पूरी तरह टूट गया और उन्होंने फगवाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

हसन खान और माता-पिता पर भी केस
परिवार का आरोप है कि आरोपी और उसके साथियों ने पूरी साजिश रची थी और शादी की फोटो व वीडियो तक देने से मना कर दिया ताकि कोई सबूत न बचे। पुलिस ने हसन खान, उसके पिता, मां, भाई और एक अन्य आरोपी पर बीएनएस की कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कोर्ट में पेश कर जेल भेजा आरोपी
इसके साथ ही फगवाड़ा पुलिस ने पंजाबी सिंगर हसन खान को गिरफ्तार भी कर लिया है जिसकी पुष्टि थाना सिटी की प्रभारी ऊषा रानी द्वारा कर दी गई हे। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि गायक के खिलाफ 30 मई 2025 को धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed