सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   SAD leader daughter Kanchanpreet Kaur husband Amritpal Bath is gangster police will move High Court

कौन है कंचनप्रीत कौर?: जिसके लिए रातभर खुली कोर्ट; पति गैंगस्टर, शिअद नेता की बेटी के लिए पुलिस का प्लान तैयार

संवाद न्यूज एजेंसी, तरनतारन (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 02 Dec 2025 01:01 PM IST
सार

पंजाब के तरनतारन में कंचनप्रीत कौर की गिरफ्तारी के लिए रातभर कोर्ट खुली थी। सुबह चार बजे अदालत ने कंचनप्रीत की रिहाई का आदेश जारी किया था। कंचनप्रीत कौर का पति अमृतपाल बाठ गैंगस्टर है। 

विज्ञापन
SAD leader daughter Kanchanpreet Kaur husband Amritpal Bath is gangster police will move High Court
कंचनप्रीत कौर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर को रविवार सुबह करीब 4 बजे अदालत के आदेश पर रिहा कर दिया गया। कंचनप्रीत कौर की गिरफ्तारी मामले की सुनवाई को लेकर तरनतारन कोर्ट रातभर खुली थी। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर अमृतपाल बाठ की पत्नी व शिअद नेता की बेटी कंचनप्रीत कौर के मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि कंचनप्रीत की गिरफ्तारी उसके पति द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक सिंडिकेट में उसकी सक्रिय संलिप्तता के पुख्ता सबूतों पर आधारित थी।

Trending Videos


पुलिस का दावा है कि उनके पास कंचनप्रीत के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, जो उसकी आपराधिक गतिविधियों में भागीदारी को प्रमाणित करते हैं। पुलिस ने यह भी घोषणा की कि वे जिला अदालत के फैसले को चुनौती देने के लिए उच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगे। इस संबंध में तरनतारन के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस इंवेस्टिगेशन रिपुतपन सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन झबाल, तरनतारन में दर्ज केस के तहत पुलिस कानून के अनुसार आगे की जांच करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी सिंह ने कहा कि पुलिस के पास कानून के मुताबिक अपील करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने दोहराया कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर की जाएगी और जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

जिला परिषद चुनाव लड़ेंगी कंचनप्रीत, कसेल बनाया उम्मीदवार

कंचनप्रीत कौर को रविवार सुबह करीब 4 बजे अदालत के आदेश पर रिहा किया गया था। रिहाई के तुरंत बाद शिअद ने एलान किया कि कंचनप्रीत कौर आगामी जिला परिषद चुनाव में जोन कसेल से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। कंचनप्रीत ने कहा कि कठिन समय में पार्टी ने जिस मजबूती से उनका साथ दिया, उसके लिए वह शिअद नेतृत्व की ऋणी हैं।

इस अवसर पर पूर्व सीपीएस विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि कंचनप्रीत कौर ने पंजाब सरकार की धक्केशाही के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है और तरनतारन उपचुनाव में भी इसी लड़ाई का नेतृत्व किया था। उन्होंने बताया कि पार्टी ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि संघर्ष के दौर में हिम्मत दिखाने वाली कंचनप्रीत को जिला परिषद चुनाव में उतारा जाए। रिहाई के बाद कंचनप्रीत कौर श्री हरिमंदिर साहिब, अमृतसर पहुंचीं और गुरु साहिब का शुकराना किया। उन्होंने गुरबाणी कीर्तन सुना और सरबत के भले की अरदास की। कंचनप्रीत ने कहा कि गुरु साहिब की मेहर से ही उन्हें हर संघर्ष का सामना करने की शक्ति मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed