{"_id":"69380749fd7a15ceec0d3dce","slug":"entire-panchayat-in-khanna-joined-the-aap-punjab-zila-parishad-election-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna: सरपंच, पंच समेत पूरी पंचायत आम आदमी पार्टी में शामिल, मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khanna: सरपंच, पंच समेत पूरी पंचायत आम आदमी पार्टी में शामिल, मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने किया स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:56 PM IST
सार
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर दल बदल की राजनीति सक्रिय है। इसी सिलसिले में खन्ना के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो रहे हैं।
विज्ञापन
आप में शामिल होने वाले गांव के लोग मंत्री सौंद के साथ।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर दल बदल की राजनीति सक्रिय है। इसी सिलसिले में खन्ना के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी तहत हलका खन्ना के गांव जटाणा की समूह पंचायत ने कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद पर विश्वास जताते हुए आप का दामन थामा है। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को मंत्री सौंद ने पार्टी का पटका पहनाकर आप में शामिल किया।
Trending Videos
इस मौके गांव जटाणा की सरपंच कुलविंदर कौर, पंच गुरदीप कौर, पंच हरजीत कौर, पंच बलविंदर सिंह, पंच मनप्रीत सिंह, पंच मनजीत सिंह, पंच राजिंदर सिंह, पंच यादविंदर सिंह के अलावा गांववासियों में सरदार मोहन सिंह मांगट, गुरचरण सिंह मांगट, संदीप सिंह सीपा, सुखविंदर सिंह मांगट, मेवा सिंह, अवतार सिंह मांगट सहित बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान की अगुवाई में चल रही आप सरकार आम जनता की सरकार बनकर सामने आई है। जिस प्रकार मुख्यमंत्री मान की ओर से गांवों और गांववासियों की बिजली और जल सप्लाई के साथ-साथ अन्य समस्याओं को बारिकी से समझा है, ऐसा पहले की दशकों तक राज करने वाली सरकारों ने नहीं समझा। इसे लेकर आज गांवों में आप की लहर है और लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ब्लॉक समिति ओर जिला परिषद चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बढ़त मिलेगी।
इस मौके हरिंदर सिंह गोला प्रधान, डॉ. धर्मिंदर सिंह मांगट, कुलविंदर सिंह सोनी, जीत इंद्रकौर मांगट, नेत्र सिंह सरपंच जसपालों, जिला परिषद उम्मीदवार मास्टर अवतार सिंह, मार्केट कमेटी चेयरमैन जगतार सिंह गिल सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।