सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Jaskaran Singh power slap player from Moga defeated American player in Saudi Arabia

थप्पड़ से धराशायी: पंजाब में एक और पावर स्लैपर... कौन हैं जसकरण सिंह? जिन्होंने थप्पड़ से अमेरिकी को किया चित

तन्मय समानता, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 12 Nov 2025 04:25 PM IST
सार

पंजाब में जुझार सिंह के बाद एक और पावर स्पैल खिलाड़ी सामने आया है, जिन्होंने साऊदी अरब में हुई प्रतियोगिता में अमेरिकी खिलाड़ी को अपने पावर स्लैप से धराशायी कर दिया। 

विज्ञापन
Jaskaran Singh power slap player from Moga defeated American player in Saudi Arabia
पावर स्लैप खिलाड़ी जसकरण सिंह। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्वस्तरीय पावर स्लैप प्रतियोगिता में पंजाब के रूपनगर जिले के चमकौर साहिब निवासी जुझार सिंह ने एक रूसी खिलाड़ी को पावर स्लैप मारकर हराया था। इस प्रतियोगिता के बाद जुझार सिंह को पावर स्लैप किंग से जाना जाता है। वहीं अब पंजाब में जुझार सिंह के बाद एक और पावर स्पैल खिलाड़ी सामने आया है, जिन्होंने साऊदी अरब में हुई प्रतियोगिता में अमेरिकी खिलाड़ी को अपने पावर स्लैप से धराशायी कर दिया। 

Trending Videos


पंजाब के मोगा जिले के निहालसिंह वाला क्षेत्र के गांव सैदोके के निवासी बॉक्सर जसकरण सिंह सैदोके ने सऊदी अरब 31 अक्तूबर 2025 को आयोजित पावर स्लैप प्रतियोगिता में अपने विरोधी को दूसरे ही राउंड में पावर स्लैप में चित कर दिया। इस उपलब्धि से जसकरण ने न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। गांव लौटने पर जसकरण सिंह का भव्य स्वागत किया गया। पंचायत, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और गांव वासियों ने जसकरण सिंह का फूल मालाओं और लड्डू बांटकर स्वागत किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


Jaskaran Singh power slap player from Moga defeated American player in Saudi Arabia
प्रतियोगिता के दौरान जसकरण सिंह। - फोटो : संवाद

नौ साल से बॉक्सिंग कर रहे जसकरण सिंह
जसकरण सिंह पिछले 9 साल से बॉक्सिंग खेल रहे हैं और एक वर्ष पहले ही पावर स्लैप में हिस्सा लेना शुरू किया था। इससे पहले वे 13 देशों में विभिन्न बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और कई बार भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर चुके हैं। जसकरण सिंह वर्तमान में सरकारी एनिमल डिपार्टमेंट में वेटरनरी इंस्पेक्टर के पद पर जालंधर में कार्यरत हैं। अपनी ड्यूटी के साथ-साथ उन्होंने निरंतर प्रैक्टिस जारी रखी और आज यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। जालंधर में नौकरी करते हुए जसकरण जालंधर के खालसा कॉलेज में बच्चों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी देते थे। 

Jaskaran Singh power slap player from Moga defeated American player in Saudi Arabia
गांव पहुंचने पर जसकरण सिंह का हुआ स्वागत। - फोटो : संवाद

30 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा
जसकरण ने बताया कि वे बचपन से ही बॉक्सिंग से जुड़े हुए हैं। परिवार के सहयोग से उन्होंने पढ़ाई और खेल दोनों को संतुलित रखते हुए सफलता हासिल की। एक वर्ष पहले ही पावर स्लैप गेम प्रैक्टिस करना शुरू की थी। पावर स्लैप के पहले मुकाबले में ही उन्होंने जीत हासिल की। उन्होंने ने बताया कि इस मुकाबले में अमेरिका के खिलाड़ी को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर खिताब अपने नाम किया। इस कंपीटिशन में 30 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया था। 

Jaskaran Singh power slap player from Moga defeated American player in Saudi Arabia
फूल मालाओं के साथ जसकरण सिंह का स्वागत करते लोग। - फोटो : संवाद

पूरे मोगा के लिए गर्व की बात
इस अवसर पर विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि जसकरण की सफलता पूरे मोगा के लिए गर्व की बात है। उन्होंने घोषणा की कि गांव के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए 59 लाख रुपये की लागत से नया खेल मैदान बनाया जाएगा, ताकि और भी नौजवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोगा का नाम रोशन कर सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed