सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Ravneet Bittu said those who have nothing to do with PU are spoiling atmosphere Pak is behind Delhi blast

'दिल्ली ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान':बिट्टू बोले- जिनका पीयू से कोई लेना-देना नहीं, वे माहौल खराब करने पहुंचे थे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 12 Nov 2025 09:02 PM IST
सार

पंजाब यूनिवर्सिटी पर सबसे ज्यादा हक पंजाबियों का है मगर कुछ ऐसे लोग यहां माहौल खराब करना चाहते हैं जिनका इस यूनिवर्सिटी से कोई लेना-देना नहीं है। यह बात केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कही है। 

विज्ञापन
Ravneet Bittu said those who have nothing to do with PU are spoiling atmosphere Pak is behind Delhi blast
रवनीत बिट्टू - फोटो : X @RailMinIndia
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब देश का अभिन्न अंग है मगर कुछ देश विरोधी ताकतें सूबे में आग लगाने की मंशा पाले हुए हैं। उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। तरनतारन उपचुनाव के दौरान करीब 5 हजार बंदूकें वहां पहुंचीं।

Trending Videos


पंजाब यूनिवर्सिटी पर सबसे ज्यादा हक पंजाबियों का है मगर कुछ ऐसे लोग यहां माहौल खराब करना चाहते हैं जिनका इस यूनिवर्सिटी से कोई लेना-देना नहीं है। सभी ने देखा पिछले दिनों किस तरह यूनिवर्सिटी में दाखिल होकर उन्होंने स्थिति को खराब करने की कोशिश की। चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता के दौरान मंत्री बिट्टू ने कहा कि जिस भी मुद्दे पर पंजाबियों के इमोशन सामने आ जाते हैं तो उसके बाद सारी बातें पीछे छूट जाती हैं पंजाब यूनिवर्सिटी का मसला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्र सरकार ने पंजाबियों की भावनाओं को समझा और अब वीसी भी सीनेट चुनाव के लिए चांसलर को तारीख तय करने का अनुरोध कर चुके हैं। तारीख तय होने के बाद जल्द चुनाव भी हो जाएंगे।

तरनतारन उपचुनाव पर बड़ा खुलासा करते हुए बिट्टू ने कहा कि यह चुनाव अब तक के इतिहास का बहुत बुरा चुनाव कहा जा सकता है। करीब 5 हजार बंदूकें तरनतारन पहुंचीं। नशीले पदार्थों, हथियारों, नकदी व अन्य सामान के जरिये इस चुनाव को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की गई। सत्तादल ने भी सियासी विरोधियों को दबाने का पूरा प्रयास किया, जब इंतिहा हो गई तब चुनाव आयोग को तरनतारन की एसएसपी को निलंबित करना पड़ा।

दिल्ली ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान का हाथ; ऑपरेशन सिंदूर स्थगित है खत्म नहीं
बिट्टू ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है। बाढ़ के दौरान यहां फेंसिंग टूट गई थी, इसी का फायदा उठाकर बड़ी मात्रा में असलहा भारत भेजा गया है। इस दौरान पंजाब पुलिस ने भी 50 कंपनियां केंद्रीय जवानों की मंगवाई थी। उन्होंने कहा कि आतंक को करारा जवाब देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह अपनी टीमों के साथ काम कर रहे हैं। अभी ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है खत्म नहीं। इस आतंकी घटना के किसी भी कसूरवार को छोड़ा नहीं जाएगा।

अकाली-भाजपा गठबंधन पर बिट्टू ने कहा कि आज भाजपा पंजाब में मजबूत हो रही है, फिलहाल अकालियों की जरूरत नहीं है। साल 2022 और 2024 के चुनाव अकेले लड़े हैं, आगे भी लड़ सकेंगे। इस पर किसी नेता की व्यक्तिगत राय हो सकती है मगर अंतिम निर्णय हाईकमान को लेना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed