सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Stubble burning cases exceed 4500 in Punjab AQMC issues notices to DC and SSP of eight districts

Stubble Burning: पंजाब में पराली के मामले 4500 पार; आयोग ने लिया एक्शन, आठ जिलों के DC और SSP को नोटिस

राजिंद्र शर्मा, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 12 Nov 2025 09:45 PM IST
सार

पंजाब की हवा जहरीली हो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण खेतों में जल रही पराली का धुआं हैं जो हवा में घुल रहा है। इस सीजन में अभी तक पराली जलाने के 4500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

विज्ञापन
Stubble burning cases exceed 4500 in Punjab AQMC issues notices to DC and SSP of eight districts
पराली में लगी आग बुझाते दमकल कर्मचारी। - फोटो : संवाद (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में पिछले कुछ दिनों से पराली जलाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग सख्त हो गया है। आयोग ने आठ जिलों के डीसी और एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अगर अधिकारियों के जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

Trending Videos


आयोग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन कानून की धारा 14 के तहत यह नोटिस जारी किया है जिसमें पांच साल की सजा या 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है। आयोग ने जिन जिलों के डीसी और एसएसपी को यह नोटिस जारी किया है उनमें श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा, संगरूर और तरनतारन शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आयोग ने कुछ दिन पहले पंजाब का दौरा भी किया था और पराली जलाने के मामले को रोकने के प्रयासों का जायजा लिया था। इस दौरान आयोग ने प्रदेश के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्टि जताई थी। आयोग ने धान की कटाई से पहले पराली जलाने के मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। पहले पराली जलाने के कम मामले आए लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसमें अचानक बढ़ोतरी शुरू हो गई है और यह 4500 का आंकड़ा पार कर गए हैं। 

मंगलवार को 312 जगह पराली जलाने के मामले सामने आए थे। 15 सितंबर से पराली जलाने की मॉनीटरिंग शुरू हुई थी। 30 सितंबर तक 95 मामले सामने आए जबकि पूरे अक्तूबर माह में 1601 जगह पराली जली। वहीं नवंबर माह में ही पिछले 10 दिनों के अंदर पराली जलाने के 2553 मामले सामने आ चुके हैं जिस कारण आयोग सख्त हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed