{"_id":"692ec2b56e06762d920bcb38","slug":"trolley-full-of-cotton-overturned-due-to-dilapidated-road-and-bad-track-in-abohar-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abohar News: जर्जर सड़क और खराब ट्रैक से पलटी नरमे से भरी ट्राली, डेढ़ घंटे तक यातायात ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Abohar News: जर्जर सड़क और खराब ट्रैक से पलटी नरमे से भरी ट्राली, डेढ़ घंटे तक यातायात ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 04:20 PM IST
सार
अबोहर के सीतो रोड पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां नरमे से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली जर्जर सड़क और खराब रेलवे ट्रैक के कारण अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन पर पलट गई।
विज्ञापन
सड़क पर पलटी ट्राली।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर के सीतो रोड पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां नरमे से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली जर्जर सड़क और खराब रेलवे ट्रैक के कारण अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन पर पलट गई। ट्रॉली मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
अबोहर निवासी परविंदर कुमार सुबह करीब 6 बजे अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में नरमा लेकर अनाज मंडी जा रहा था। जैसे ही उनका ट्रैक्टर सीतो रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक से गुजर रहा था, खराब सड़क के गड्ढों ने वाहन का संतुलन बिगाड़ दिया और ट्राली पटरी पर ही पलट गई।
हादसे के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान कई वाहन फंसे रहे और दो ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों सहित स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्राली के साथ आए लोगों की मदद से हाइड्रा मंगवाकर ट्राली को किनारे हटाया गया, जिसके बाद ट्रैक को साफ कराया गया। रेलवे गेटमैन गुरुकृपाल ने बताया कि ट्राली में नरमे का भारी ओवरलोड था, जिसकी वजह से वह सड़क से गुजरते समय पलट गई। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम ने मिलकर ट्रैक को जल्द साफ करवाया और यातायात सामान्य कराया।
Trending Videos
अबोहर निवासी परविंदर कुमार सुबह करीब 6 बजे अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में नरमा लेकर अनाज मंडी जा रहा था। जैसे ही उनका ट्रैक्टर सीतो रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक से गुजर रहा था, खराब सड़क के गड्ढों ने वाहन का संतुलन बिगाड़ दिया और ट्राली पटरी पर ही पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान कई वाहन फंसे रहे और दो ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों सहित स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्राली के साथ आए लोगों की मदद से हाइड्रा मंगवाकर ट्राली को किनारे हटाया गया, जिसके बाद ट्रैक को साफ कराया गया। रेलवे गेटमैन गुरुकृपाल ने बताया कि ट्राली में नरमे का भारी ओवरलोड था, जिसकी वजह से वह सड़क से गुजरते समय पलट गई। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम ने मिलकर ट्रैक को जल्द साफ करवाया और यातायात सामान्य कराया।