{"_id":"69144d8260fdaa3f2605304f","slug":"akal-eye-hospital-and-dharat-suhavi-extend-a-helping-hand-to-flood-affected-families-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: अकाल आई अस्पताल और धरत सुहावी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए बढ़ाया हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: अकाल आई अस्पताल और धरत सुहावी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए बढ़ाया हाथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:34 PM IST
सार
चेक पद्मश्री सासंद बलबीर सिंह सीचेवाल, के माध्यम से सुल्तानपुर लोधी में प्रभावित परिवारों को सौंपे गए।
विज्ञापन
सांसद सीचेवाल को चेक साैंपते अकाल आई अस्पताल और धरत सुहावी के सदस्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों को गोद लेने और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अकाल आई अस्पताल ने धरत सुहावी के सहयोग से सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए डीजल और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए सहयोग प्रदान किया है।
चेक पद्मश्री सासंद बलबीर सिंह सीचेवाल, के माध्यम से सुल्तानपुर लोधी में प्रभावित परिवारों को सौंपे गए। यह दान डॉ. पुष्पिंदर कौर, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब प्रो, तथा डॉ. सतबीर सिंह भौरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अकाल आई अस्पताल द्वारा प्रस्तुत किया गया। नरिंदर सिंह, सचिव, एडवांस्ड विजन फाउंडेशन और टीम ने अपने इस संकल्प को दोहराया कि वह प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
डॉ. बलबीर सिंह भौरा, अध्यक्ष, धरत सुहावी, पिछले 25 वर्षों से सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल के संयुक्त मिशन के तहत काली बेईं की सफाई और सामुदायिक कल्याण कार्यों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
Trending Videos
चेक पद्मश्री सासंद बलबीर सिंह सीचेवाल, के माध्यम से सुल्तानपुर लोधी में प्रभावित परिवारों को सौंपे गए। यह दान डॉ. पुष्पिंदर कौर, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब प्रो, तथा डॉ. सतबीर सिंह भौरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अकाल आई अस्पताल द्वारा प्रस्तुत किया गया। नरिंदर सिंह, सचिव, एडवांस्ड विजन फाउंडेशन और टीम ने अपने इस संकल्प को दोहराया कि वह प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. बलबीर सिंह भौरा, अध्यक्ष, धरत सुहावी, पिछले 25 वर्षों से सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल के संयुक्त मिशन के तहत काली बेईं की सफाई और सामुदायिक कल्याण कार्यों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।