{"_id":"679de6a22d560644950fc411","slug":"child-got-chinese-manjha-stuck-in-his-mouth-in-jalandhar-2025-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में हादसा: परिजनों के साथ जा रहे पांच साल के बच्चे के मुंह में फंसा चाइनीज मांझा, आठ टांके लगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में हादसा: परिजनों के साथ जा रहे पांच साल के बच्चे के मुंह में फंसा चाइनीज मांझा, आठ टांके लगे
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 01 Feb 2025 02:47 PM IST
सार
गुरु नानकपुरा फ्लाईओवर पर हुए हादसे में विवांश की नाक, आंख और कान जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायल बच्चे को निजी अस्पताल में पहुंचाया। विवांश अपने माता-पिता के साथ बसंत की खरीदारी करने जा रहे था।
विज्ञापन
चाइनीज मांझा
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में चाइनीज मांझे का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा पांच वर्षीय बच्चा प्लास्टिक डोर की चपेट में आ गया। पीड़ित की पहचान विवांश के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक गुरु नानकपुरा फ्लाईओवर पर हुए हादसे में विवांश की नाक, आंख और कान जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायल बच्चे को निजी अस्पताल में पहुंचाया। विवांश अपने माता-पिता के साथ बसंत की खरीदारी करने जा रहे था। बताया जा रहा है कि बच्चे को 8 टांके लगे हैं और महिला को भी चोट लगी है जिसका इलाज चल रहा है।
मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी बच्चे की मां सुमन के हाथ पर भी डोर फिर गई। माडल टाउन में सैलून चलाने वाले गुरदीप सिंह ने कहा कि वे मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ काम से गए थे। विवांश बाइक पर आगे बैठा और पत्नी सुमन पीछे बैठी थी। दोपहर ढाई बजे वे गुरु नानकपुरा फ्लाईओवर से गुजर रहे थे तो विवांश रोने लगा। जिसके बाद बाइक रोक कर देखा, तो बेटे के चेहरे पर प्लास्टिक डोर लिपटी थी और वो खून से लथपथ था और पत्नी के हाथ पर भी कट लग गया था। इसके बाद राहगीर बेटे को कार में बिठाकर निजी अस्पताल ले गए। गुरदीप ने कहा अगर वक्त रहते वह मोटरसाइकिल न रोकते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं और चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक गुरु नानकपुरा फ्लाईओवर पर हुए हादसे में विवांश की नाक, आंख और कान जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायल बच्चे को निजी अस्पताल में पहुंचाया। विवांश अपने माता-पिता के साथ बसंत की खरीदारी करने जा रहे था। बताया जा रहा है कि बच्चे को 8 टांके लगे हैं और महिला को भी चोट लगी है जिसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी बच्चे की मां सुमन के हाथ पर भी डोर फिर गई। माडल टाउन में सैलून चलाने वाले गुरदीप सिंह ने कहा कि वे मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ काम से गए थे। विवांश बाइक पर आगे बैठा और पत्नी सुमन पीछे बैठी थी। दोपहर ढाई बजे वे गुरु नानकपुरा फ्लाईओवर से गुजर रहे थे तो विवांश रोने लगा। जिसके बाद बाइक रोक कर देखा, तो बेटे के चेहरे पर प्लास्टिक डोर लिपटी थी और वो खून से लथपथ था और पत्नी के हाथ पर भी कट लग गया था। इसके बाद राहगीर बेटे को कार में बिठाकर निजी अस्पताल ले गए। गुरदीप ने कहा अगर वक्त रहते वह मोटरसाइकिल न रोकते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं और चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।