{"_id":"691411218dcbb3e5c00d097d","slug":"gangsters-threaten-jalandhar-aap-mla-raman-arora-demand-extortion-of-rs-5-crore-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: सेंट्रल के आप विधायक रमन अरोड़ा को गैंगस्टरों ने दी मारने की धमकी, पांच करोड़ की रंगदारी की मांग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: सेंट्रल के आप विधायक रमन अरोड़ा को गैंगस्टरों ने दी मारने की धमकी, पांच करोड़ की रंगदारी की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:30 AM IST
सार
विधायक को मिली धमकी के बाद से शहरवासियों में चिंता का माहौल है। विपक्षी दलों ने भी इस मामले की निंदा करते हुए पंजाब सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विधायक रमन अरोड़ा
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा से गैंगस्टरों के नाम पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
जानकारी के अनुसार, विधायक रमन अरोड़ा को 8 नवंबर को एक विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एक बड़े गैंगस्टर ग्रुप से बताते हुए 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। विधायक ने उस कॉल को नजरअंदाज कर दिया। अगले दिन उन्हें दोबारा धमकी भरा फोन आया। इस बार धमकी और भी गंभीर थी। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनके परिवार को भी नहीं छोड़ा जाएगा।
इसके बाद विधायक ने तुरंत इसकी शिकायत जालंधर के पुलिस कमिश्नर को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से कॉल की लोकेशन और विदेशी नंबर की पहचान की जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और विधायक के आवास व कार्यालय के आसपास निगरानी भी तेज कर दी गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, विधायक रमन अरोड़ा को 8 नवंबर को एक विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एक बड़े गैंगस्टर ग्रुप से बताते हुए 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। विधायक ने उस कॉल को नजरअंदाज कर दिया। अगले दिन उन्हें दोबारा धमकी भरा फोन आया। इस बार धमकी और भी गंभीर थी। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनके परिवार को भी नहीं छोड़ा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद विधायक ने तुरंत इसकी शिकायत जालंधर के पुलिस कमिश्नर को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से कॉल की लोकेशन और विदेशी नंबर की पहचान की जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और विधायक के आवास व कार्यालय के आसपास निगरानी भी तेज कर दी गई है।