जालंधर। लुधियाना में कार्यालय खोलकर काम कर रहे ट्रेवल एजेंट ने जालंधर की सब डिवीजन शाहकोट के करीब 48 लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते हुए करीब 5 करोड़ रुपये ठगे लिए। आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ लुधियाना, शाहकोट और जालंधर थाने में मामले दर्ज हैं। जनवरी में ठगी के खुलासे के बाद से आरोपी अंडरग्राउंड था, जिसे शुक्रवार को देर शाम शाहकोट के रिक्की सोबती जो ठगी का शिकार हुए हैं, ने पहचान लिया और पकड़कर थाना-4 की पुलिस को सौंप दिया।
जालंधर की सब डिबीजन शाहकोट के रिक्की सोबती और काला सिंह ने बताया कि 6 जनवरी 2022 को लुधियाना के ट्रेवल एजेंट प्रवीन कुमार से उनकी मुलाकात हुई जो डेराबस्सी का रहने वाला है। उसने कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे। जिस पर उसने करीबियों और दोस्तों को मिलाकर कुल 48 लोगों के पासपोर्ट और पैसे जमा करवाए, इनमें किसी से 8 लाख, किसी से 10 लाख तो किसी से 18 लाख भी लिए गए। सभी को कनाडा भेजने की बात हुई थी। 19 जनवरी की शाम उन्हें प्रवीन कुमार का फोन आया कि लुधियाना के बस अड्डे पर पहुंच जाएं, यहां से वॉल्वो बस सीधे एयरपोर्ट ले जाएगी और वहां से कनाडा की फ्लाइट है। जब वह बस अड्डे पहुंचे तो वहां कोई नहीं था।
जब ट्रेवल एजेंट प्रवीन कुमार को फोन लगाया तो फोन बंद बताने लगा। इस पर उन्हें शक हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। क्योंकि पासपोर्ट भी ट्रेवल एजेंट प्रवीन के पास थे। उसने कनाडा वीजा के मुहर लगे पासपोर्ट दिखाए थे और कहा था कि बस अड्डे से निकलने के दौरान सभी को पासपोर्ट दे दिए जाएंगे। वह 48 लोग लुधियाना बस अड्डे पर घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद सभी ने ट्रेवल एजेंट प्रवीन के खिलाफ लुधियाना पुलिस को शिकायत दी और जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।
वहीं पीड़ित रिक्की सोबती ने शाहकोट और जालंधर में एंटी फ्रॉड थाने में शिकायत दर्ज करवाई। रिक्की ने बताया कि बस स्टैंड पर बुलाना वाला फरार चल रहा प्रवीन कुमार उन्हें जालंधर के नकोदर चौक पर गाड़ी से जाता हुआ दिखाई दिया। जिसका उन्होंने पीछा कर पकड़ लिया और थाना 4 की पुलिस को सौंप दिया। रिक्की ने बताया कि हम तो सिर्फ 48 को जानते हैं, जिसके साथ ट्रेवल एजेंट ने ठगी की है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद और मामलों का भी खुलासा हो सकता है। वहीं थाना 3 के प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ लुधियाना में मामला दर्ज है। इसलिए जल्द ही उसे लुधियाना पुलिस के हवाले किया जाएगा। क्योंकि ठगी के ज्यादातर मामले लुधियाना, मोगा, खन्ना, शाहकोट और ग्रामीण एरिया के हैं।
जालंधर। लुधियाना में कार्यालय खोलकर काम कर रहे ट्रेवल एजेंट ने जालंधर की सब डिवीजन शाहकोट के करीब 48 लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते हुए करीब 5 करोड़ रुपये ठगे लिए। आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ लुधियाना, शाहकोट और जालंधर थाने में मामले दर्ज हैं। जनवरी में ठगी के खुलासे के बाद से आरोपी अंडरग्राउंड था, जिसे शुक्रवार को देर शाम शाहकोट के रिक्की सोबती जो ठगी का शिकार हुए हैं, ने पहचान लिया और पकड़कर थाना-4 की पुलिस को सौंप दिया।
जालंधर की सब डिबीजन शाहकोट के रिक्की सोबती और काला सिंह ने बताया कि 6 जनवरी 2022 को लुधियाना के ट्रेवल एजेंट प्रवीन कुमार से उनकी मुलाकात हुई जो डेराबस्सी का रहने वाला है। उसने कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे। जिस पर उसने करीबियों और दोस्तों को मिलाकर कुल 48 लोगों के पासपोर्ट और पैसे जमा करवाए, इनमें किसी से 8 लाख, किसी से 10 लाख तो किसी से 18 लाख भी लिए गए। सभी को कनाडा भेजने की बात हुई थी। 19 जनवरी की शाम उन्हें प्रवीन कुमार का फोन आया कि लुधियाना के बस अड्डे पर पहुंच जाएं, यहां से वॉल्वो बस सीधे एयरपोर्ट ले जाएगी और वहां से कनाडा की फ्लाइट है। जब वह बस अड्डे पहुंचे तो वहां कोई नहीं था।
जब ट्रेवल एजेंट प्रवीन कुमार को फोन लगाया तो फोन बंद बताने लगा। इस पर उन्हें शक हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। क्योंकि पासपोर्ट भी ट्रेवल एजेंट प्रवीन के पास थे। उसने कनाडा वीजा के मुहर लगे पासपोर्ट दिखाए थे और कहा था कि बस अड्डे से निकलने के दौरान सभी को पासपोर्ट दे दिए जाएंगे। वह 48 लोग लुधियाना बस अड्डे पर घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद सभी ने ट्रेवल एजेंट प्रवीन के खिलाफ लुधियाना पुलिस को शिकायत दी और जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।
वहीं पीड़ित रिक्की सोबती ने शाहकोट और जालंधर में एंटी फ्रॉड थाने में शिकायत दर्ज करवाई। रिक्की ने बताया कि बस स्टैंड पर बुलाना वाला फरार चल रहा प्रवीन कुमार उन्हें जालंधर के नकोदर चौक पर गाड़ी से जाता हुआ दिखाई दिया। जिसका उन्होंने पीछा कर पकड़ लिया और थाना 4 की पुलिस को सौंप दिया। रिक्की ने बताया कि हम तो सिर्फ 48 को जानते हैं, जिसके साथ ट्रेवल एजेंट ने ठगी की है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद और मामलों का भी खुलासा हो सकता है। वहीं थाना 3 के प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ लुधियाना में मामला दर्ज है। इसलिए जल्द ही उसे लुधियाना पुलिस के हवाले किया जाएगा। क्योंकि ठगी के ज्यादातर मामले लुधियाना, मोगा, खन्ना, शाहकोट और ग्रामीण एरिया के हैं।