संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। बुधवार तड़के जालंधर की मकसूदा सब्जीमंडी में धमाके की आवाज से पूरी मार्केट दहल उठी और दुकान का गेट तक उखड़ गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। यह धमाका मंडी सिलिंडर फटने से मार्केट कमेटी के दफ्तर के नजदीक स्थित दुकान-5 की बेसमेंट में हुआ जहां तीन सिलिंडर रखे हुए थे।
दुकान के पास एक व्यक्ति धूम्रपान कर रहा था, जो बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल गुलशन कुमार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत हालत नाजुक बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सिलिंडर लीक होने की वजह से माचिस जलाते ही धमाका हो गया। हैरानी की बात है कि मार्केट कमेटी के दफ्तर नजदीक इस दुकान में तीन सिलिंडर क्यों रखे गए थे?