{"_id":"69160c26f0b1991bb50ccbc9","slug":"the-ed-has-registered-a-case-against-bhullar-and-initiated-a-money-laundering-investigation-firozpur-news-c-16-pkl1079-870741-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: भुल्लर के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज कर मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: भुल्लर के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज कर मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू की
विज्ञापन
विज्ञापन
निलंबित डीआईजी रिश्वतकांड
-संपत्तियों के अलावा ईडी भुल्लर के अफसरों, बिल्डराें और प्रॉपर्टी डीलरों के नेटवर्क के बीच लेनदेन को खंगालेगी
-- -
माई सिटी रिपोर्टर
चंडीगढ़। आठ लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ जोन-1 ने निलंबित डीआईजी भुल्लर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भुल्लर के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू कर दी है। ईडी के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार तो इस मामले में निदेशालय ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
अब ईडी भुल्लर और बिचौलिये कृष्णु के न केवल अफसरों के साथ चल रहे रिश्वतकांड नेटवर्क को खंगालेगी बल्कि भुल्लर ने अफसरों, बिल्डरों, प्रॉपर्टी डीलरों और कंपनियों के जरिये एग्रीमेंट किए थे उन सभी लेनदेन में मनी लांड्रिंग का पता लगाएगी। ईडी ने यह कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएएलए) के तहत की है।
पिछले महीने सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिये कृष्णु शारदा के साथ गिरफ्तार किया था। आरोप था कि दोनों ने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से आठ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने यह आरोप सीबीआई को लिखित रूप में दिया था, जिसके बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर दोनों को दबोचा था। सीबीआई ने इस दौरान भुल्लर के सेक्टर-40 स्थित कोठी पर छापेमारी कर 7 करोड़ रुपये नकदी, 71 संपत्तियों के दस्तावेज जिनमें बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी थे। इसके अलावा 2.5 किलो सोना, गहने व अन्य सामान जब्त किया था।
ईडी भी मार सकती है छापे
मनी लांड्रिंग के तहत जल्द ही ईडी भुल्लर के अलग-अलग ठिकानों और करीबीयों के यहां छापे मार सकती है। जिन बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों के साथ भुल्लर के लिंक सामने आए हैं, अब उनके साथ भुल्लर के हुए लेनदेन व जिन कंपनियों और प्रोजेक्ट एलओआई सामने आई हैं, उन सभी की जांच की जाएगी।
Trending Videos
-संपत्तियों के अलावा ईडी भुल्लर के अफसरों, बिल्डराें और प्रॉपर्टी डीलरों के नेटवर्क के बीच लेनदेन को खंगालेगी
माई सिटी रिपोर्टर
चंडीगढ़। आठ लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ जोन-1 ने निलंबित डीआईजी भुल्लर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भुल्लर के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू कर दी है। ईडी के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार तो इस मामले में निदेशालय ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
अब ईडी भुल्लर और बिचौलिये कृष्णु के न केवल अफसरों के साथ चल रहे रिश्वतकांड नेटवर्क को खंगालेगी बल्कि भुल्लर ने अफसरों, बिल्डरों, प्रॉपर्टी डीलरों और कंपनियों के जरिये एग्रीमेंट किए थे उन सभी लेनदेन में मनी लांड्रिंग का पता लगाएगी। ईडी ने यह कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएएलए) के तहत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले महीने सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिये कृष्णु शारदा के साथ गिरफ्तार किया था। आरोप था कि दोनों ने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से आठ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने यह आरोप सीबीआई को लिखित रूप में दिया था, जिसके बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर दोनों को दबोचा था। सीबीआई ने इस दौरान भुल्लर के सेक्टर-40 स्थित कोठी पर छापेमारी कर 7 करोड़ रुपये नकदी, 71 संपत्तियों के दस्तावेज जिनमें बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी थे। इसके अलावा 2.5 किलो सोना, गहने व अन्य सामान जब्त किया था।
ईडी भी मार सकती है छापे
मनी लांड्रिंग के तहत जल्द ही ईडी भुल्लर के अलग-अलग ठिकानों और करीबीयों के यहां छापे मार सकती है। जिन बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों के साथ भुल्लर के लिंक सामने आए हैं, अब उनके साथ भुल्लर के हुए लेनदेन व जिन कंपनियों और प्रोजेक्ट एलओआई सामने आई हैं, उन सभी की जांच की जाएगी।