बठिंडा। रामपुरा फूल शहर की एक छात्रा सुप्रिया ने उल्टे क्रम में तेज गति से टेबल (पहाड़े) पढ़कर इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया गया है। विशेष बात यह रही कि उक्त छात्रा ने यह टेबल आंखों पर पट्टी बांध कर पढे़ थे। इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में जगह बनाने वाली सुप्रिया रामपुरा सब डिवीजन की दूसरी विद्यार्थी है। गौरतलब है कि इससे पहले इसी माह शहर के एक अन्य विद्यार्थी आशीष बांसल ने भी इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में एक नया रिकार्ड बनाया था। एक माह में शहर के दो बच्चों का नाम इंडिया बुक में आने से क्षेत्र के अंदर बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है। खास बात यह है कि इन दोनों बच्चों को एक ही कोच रंजीव गोयल ने इन रिकार्ड्स के लिए तैयार किया है।
शार्प ब्रेनस एजूकेशन के डायरेक्टर एवं लाइफ कोच रंजीव गोयल ने इस रिकार्ड संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि नौंवी कक्षा की छात्रा सुप्रिया सुपुत्री विजय कुमार ने आंखों पर पट्टी बांधकर 10 से 1 तक के टेबल उल्टे क्रम में 41 सेकेंड में पढ़कर इस उपलब्धि को हासिल किया है। ऐसा दिमाग को एबेकस तकनीक से तैयार करने से संभव हो पाया है।
सुप्रिया के इस नए रिकार्ड की पुष्टि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स ने ईमेल, सर्र्टिफिकेट एवं मेडल भेजकर की है। सब डिवीजन के एसडीएम ओम प्रकाश ने सुप्रिया को अपने कार्यालय में बुलाकर सर्टिफिकेट एवं मेडल से सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने सुप्रिया को इतनी तेज गति से टेबल बोलते सुनकर उसका ‘कैलकुलेटर’ कहकर भी संबोधन किया। एसडीएम ने कहा कि यह बहुत ही खुशी बात है कि इलाके से एक के बाद एक बच्चे इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवा रहे हैं।
अग्रवाल सभा पंजाब के अध्यक्ष सरूप चंद सिंगला एवं पंजाब प्रभारी सुरेश गुप्ता, डॉ. सुखप्रीत सिंह जटाना, डॉ. एसपी मंगला, डॉ. बलजिन्द्र सिंह जौड़ा, डॉ. सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. मालती सिंगला, नगर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सुनील बिट्टा एवं हैपी बांसल, यूनिवर्सिटी कालेज के प्रो. बलजिन्द्र सिंह, विकास गर्ग ने सुप्रिया एवं शार्प ब्रेनस को इस प्राप्ति के लिए बधाई दी है।
बठिंडा। रामपुरा फूल शहर की एक छात्रा सुप्रिया ने उल्टे क्रम में तेज गति से टेबल (पहाड़े) पढ़कर इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया गया है। विशेष बात यह रही कि उक्त छात्रा ने यह टेबल आंखों पर पट्टी बांध कर पढे़ थे। इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में जगह बनाने वाली सुप्रिया रामपुरा सब डिवीजन की दूसरी विद्यार्थी है। गौरतलब है कि इससे पहले इसी माह शहर के एक अन्य विद्यार्थी आशीष बांसल ने भी इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में एक नया रिकार्ड बनाया था। एक माह में शहर के दो बच्चों का नाम इंडिया बुक में आने से क्षेत्र के अंदर बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है। खास बात यह है कि इन दोनों बच्चों को एक ही कोच रंजीव गोयल ने इन रिकार्ड्स के लिए तैयार किया है।
शार्प ब्रेनस एजूकेशन के डायरेक्टर एवं लाइफ कोच रंजीव गोयल ने इस रिकार्ड संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि नौंवी कक्षा की छात्रा सुप्रिया सुपुत्री विजय कुमार ने आंखों पर पट्टी बांधकर 10 से 1 तक के टेबल उल्टे क्रम में 41 सेकेंड में पढ़कर इस उपलब्धि को हासिल किया है। ऐसा दिमाग को एबेकस तकनीक से तैयार करने से संभव हो पाया है।
सुप्रिया के इस नए रिकार्ड की पुष्टि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स ने ईमेल, सर्र्टिफिकेट एवं मेडल भेजकर की है। सब डिवीजन के एसडीएम ओम प्रकाश ने सुप्रिया को अपने कार्यालय में बुलाकर सर्टिफिकेट एवं मेडल से सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने सुप्रिया को इतनी तेज गति से टेबल बोलते सुनकर उसका ‘कैलकुलेटर’ कहकर भी संबोधन किया। एसडीएम ने कहा कि यह बहुत ही खुशी बात है कि इलाके से एक के बाद एक बच्चे इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवा रहे हैं।
अग्रवाल सभा पंजाब के अध्यक्ष सरूप चंद सिंगला एवं पंजाब प्रभारी सुरेश गुप्ता, डॉ. सुखप्रीत सिंह जटाना, डॉ. एसपी मंगला, डॉ. बलजिन्द्र सिंह जौड़ा, डॉ. सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. मालती सिंगला, नगर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सुनील बिट्टा एवं हैपी बांसल, यूनिवर्सिटी कालेज के प्रो. बलजिन्द्र सिंह, विकास गर्ग ने सुप्रिया एवं शार्प ब्रेनस को इस प्राप्ति के लिए बधाई दी है।