सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Husband rejects wife after reaching Canada from Punjab

पति ने दिया धोखा: विदेश पहुंच पत्नी को ठुकराया, सास-ससुर ने मारपीट कर घर से निकाला, पूनम रानी ने मांगा इंसाफ

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 02 Dec 2025 11:26 AM IST
सार

आमतौर पर ऐसा होता था कि पंजाब से विदेश गई पत्नी पति को छोड़ देती थी, लेकिन इस बार मामला उल्टा हुआ है। लुधियाना के मंडी मुल्लांपुर से कनाडा गए पति ने पत्नी को ही ठुकरा दिया। इतना ही नहीं महिला को उसे सास-ससुर ने घर से निकाल दिया। 

विज्ञापन
Husband rejects wife after reaching Canada from Punjab
राज्य कर के अधिकारी पर शोषण का आरोप। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब से कनाडा गए पति ने पत्नी को ठुकरा दिया। लुधियाना के मंडी मुल्लांपुर की रहने वाली पूनम रानी ने पति के साथ विदेश जाने का सपना देखा और लाखों रुपये खर्च कर दिए लेकिन बदले में उसे धोखा मिला। पति के विदेश जाने के बाद सास-ससुर और अन्य लोगों ने उसे जाति के ताने दिए और मारपीट कर घर से निकाल दिया।
Trending Videos


पूनम रानी की शिकायत पर दाखा पुलिस ने उसके पति जसकीरत सिंह सास रंजीत कौर और ससुर जतिंदरपाल सिंह के खिलाफ साजिश रच 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है, हालांकि पीड़ित ने जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को दी शिकायत में पति जसकीरत सिंह के चाचा बलजीत सिंह और चाची राजवंत कौर पर जाति प्रति अपशब्द बोलने और मारपीट करके घर से निकालने का आरोप लगाया है लेकिन दाखा पुलिस ने अभी पति और सास ससुर के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुकदमे के जांच अधिकारी नरिंदर कुमार ने बताया कि जांच में अगर बलजीत सिंह और राजवंत कौर के खिलाफ आरोप सही पाए गए तो धारा में इजाफा करके उन्हें भी नामजद किया जाएगा। पीड़ित पूनम ने शिकायत में कहा कि 27 फरवरी 2024 को उसकी शादी जसकीरत सिंह के साथ हुई थी। वह मंडी मुल्लांपुर की रहने वाली है, जसकीरत और उसका परिवार पुरानी मंडी मुल्लांपुर में रहते थे। जसकीरत कनाडा जाना चाहता था और उसने 10 लाख रुपये की मांग की। पूनम के अनुसार उसके मायके परिवार ने जसकीरत को इस शर्त पर 10 लाख रुपये दिए कि वह उसे स्पाउस वीजा पर कनाडा साथ लेकर जाएगा।

जसकीरत का स्टडी वीजा लग जाने के बाद उसने साथ लेकर जाने से मना करते हुए कहा कि वहां जाकर उसे पक्का बुला लेगा। कनाडा पहुंचने के कुछ देर बाद जसकीरत सिंह ने फोन करना बंद कर दिया, फिर जसकीरत ने उसे फोन और व्हाट्स एप पर ब्लॉक कर दिया। इधर, सास-ससुर और जसकीरत के चाचा-चाची ने परेशान करना शुरू कर दिया और लगातार जाति प्रति अपशब्द भी कहते रहे। पूनम के अनुसार सितंबर में सास-ससुर और जसकीरत के चाचा-चाची ने मारपीट करके घर से निकाल दिया।

कई बार पंचायत बिठाई और मिन्नतें की लेकिन न ही आरोपियों ने रुपये लौटाए और न ही वह कनाडा जा सकी। तब उन्होंने पुलिस को शिकायत की। डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि फिलहाल पूनम के पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जसकीरत के चाचा-चाची की मामले में भूमिका जांची जा रही है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कानूनी नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed