जगरांव। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला द्वारा रविवार को ठाठ नानकसर के बाबा लक्खा सिंह के साथ एक मिशन के तहत मुलाकात करने का किसान संगठनों ने सख्त नोटिस लिया है। बता दें कि रविवार को चेयरमैन सांपला एक विशेष मिशन के तहत ठाठ नानकसर में बाबा लक्खा सिंह से मुलाकात करने पहुंचे तो किसान यूनियन एकता डकौंदा के जगजीत सिंह की और रामशरण सिंह की अगुवाई में पहुंचकर संयुक्त किसान मोर्चे की हिदायतों के मुताबिक जबरदस्त रोष प्रदर्शन कर चेयरमैन सांपला को गुरुद्वारा साहिब के पिछले रास्ते से जाने को मजबूर कर दिया था।
रोष में आए किसान संगठनों द्वारा सोमवार को नानकसर गुरुद्वारा की मुख्य सड़क पर इकट्ठा होकर बाबा लक्खा सिंह के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों द्वारा गुरुद्वारा नानकसर में पूर्णिमा के चलते श्रद्धालुओं की भारी संख्या, गुरु मर्यादा एवं श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपना रोष प्रदर्शन टाला गया और नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रदर्शन खत्म किया गया।
इस मौके पर किसान नेता इंद्रजीत सिंह धालीवाल और दर्शन सिंह गालिब ने बताया कि 21 सितंबर मंगलवार को रेल पार्क में चल रहे धरना प्रदर्शन दौरान सुबह 11 बजे इस मामले में विचार विमर्श कर अगले एक्शन प्लान का ऐलान किया जाएगा।