{"_id":"6913ef2bcf981f19ad01a1bc","slug":"ludhiana-teacher-jasveer-kaur-wins-bronze-in-asian-masters-athletic-championship-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: लुधियाना की टीचर जसवीर कौर ने एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में जीता कांस्य, परिवार में जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: लुधियाना की टीचर जसवीर कौर ने एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में जीता कांस्य, परिवार में जश्न
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 07:51 AM IST
सार
जसवीर कौर ने बठिंडा में हुई मिलखा सिंह यादगारी राज्य स्तरीय खेलों की 800 और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, इसके अलावा 2023 हरियाणा के कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था।
विज्ञापन
जसवीर काैर ने जीता कांस्य
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
23वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप की 2 हजार मीटर बाधा दौड़ (स्टेपल चेज) प्रतियोगिता में लुधियाना की जसवीर कौर ने कांस्य पदक जीता है।
चेन्नई में संपन्न हुई इस एशियन चैंपियनशिप में लुधियाना के ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा दफ्तर सुधार की अध्यापक जसवीर कौर निवासी मढ़ेआणी की इस शानदार उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहाैल है।
चैंपियनशिप में 23 देशों के तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जसवीर कौर ने बठिंडा में हुई मिलखा सिंह यादगारी राज्य स्तरीय खेलों की 800 और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, इसके अलावा 2023 हरियाणा के कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। 2024 राजस्थान के अलवर में 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप की 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ मुकाबलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने का गौरव भी जसवीर कौर को मिल चुका है। 4 गुना 100 मीटर रिले रेस में भी उन्होंने स्वर्ण पंजाब की झोली डाला था।
बीपीईओ सुधार सुरिंदर कुमार, शिक्षा प्रेमी भाई जवंदा जी सेवा संस्था के परमिंदर सिंह गिल, सरपंच इंदरजीत सिंह गिल, ब्लॉक समिति सदस्य पूर्व सरपंच हरमिंदर सिंह गिल, प्रधान पवनजीत सिंह गिल, प्रधान हरमेल सिंह गिल और समूह स्टाफ समेत सभी नाते रिश्तेदारों ने जसवीर कौर की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर बधाई संदेश भेजे हैं। सभी ने कहा कि जसवीर कौर के वापस आने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
Trending Videos
चेन्नई में संपन्न हुई इस एशियन चैंपियनशिप में लुधियाना के ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा दफ्तर सुधार की अध्यापक जसवीर कौर निवासी मढ़ेआणी की इस शानदार उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहाैल है।
चैंपियनशिप में 23 देशों के तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जसवीर कौर ने बठिंडा में हुई मिलखा सिंह यादगारी राज्य स्तरीय खेलों की 800 और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, इसके अलावा 2023 हरियाणा के कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। 2024 राजस्थान के अलवर में 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप की 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ मुकाबलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने का गौरव भी जसवीर कौर को मिल चुका है। 4 गुना 100 मीटर रिले रेस में भी उन्होंने स्वर्ण पंजाब की झोली डाला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीपीईओ सुधार सुरिंदर कुमार, शिक्षा प्रेमी भाई जवंदा जी सेवा संस्था के परमिंदर सिंह गिल, सरपंच इंदरजीत सिंह गिल, ब्लॉक समिति सदस्य पूर्व सरपंच हरमिंदर सिंह गिल, प्रधान पवनजीत सिंह गिल, प्रधान हरमेल सिंह गिल और समूह स्टाफ समेत सभी नाते रिश्तेदारों ने जसवीर कौर की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर बधाई संदेश भेजे हैं। सभी ने कहा कि जसवीर कौर के वापस आने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।