संगरूर। जिला पुलिस ने एक गैंगस्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पिस्टल, तीन मैगजीन और 20 बरामद किए हैं। अवरजीत उर्फ बाबू रईया के खिलाफ 28 मामले दर्ज हैं और वह बी कैटागिरी का गैंगस्टर है।
शनिवार को एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने प्रेसवार्ता में बताया कि नाकाबंदी में उभावाल रोड से रजवाहा पटड़ी बरनाला रोड संगरूर से रफी कुमार निवासी सुंदर बस्ती संगरूर, हरजीत सिंह उर्फ डिपन निवासी सुंदर बस्ती संगरूर और अवरजीत सिंह उर्फ बाबू रईया निवासी रईया थाना ब्यास को काबू कर हथियार बरामद किए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रफी कुमार की प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा निवासी अजीत नगर बस्ती संगरूर के साथ रंजिश चली आ रही है। प्रेम कुमार से बदला लेने के लिए रफी कुमार और हरजीत सिंह ने गैंगस्टर अवरजीत सिंह का सहारा लिया था।
1 जुलाई को संगरूर बस स्टैंड के साइकिल स्टैंड की पार्किंग के ठेके की बोली थी। रफी कुमार तथा हरजीत सिंह डिपन ने अवरजीत सिंह उर्फ बाबू रईया को बुलाया था। आरोपियों से बरामद असलहा उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से लाया गया था। 1 जुलाई को उभावाल रोड पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पहले ही काबू कर लिया गया।
फोटो:02एसजीआरपी01: संगरूर में जानकारी देते एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू। संवाद
संगरूर। जिला पुलिस ने एक गैंगस्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पिस्टल, तीन मैगजीन और 20 बरामद किए हैं। अवरजीत उर्फ बाबू रईया के खिलाफ 28 मामले दर्ज हैं और वह बी कैटागिरी का गैंगस्टर है।
शनिवार को एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने प्रेसवार्ता में बताया कि नाकाबंदी में उभावाल रोड से रजवाहा पटड़ी बरनाला रोड संगरूर से रफी कुमार निवासी सुंदर बस्ती संगरूर, हरजीत सिंह उर्फ डिपन निवासी सुंदर बस्ती संगरूर और अवरजीत सिंह उर्फ बाबू रईया निवासी रईया थाना ब्यास को काबू कर हथियार बरामद किए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रफी कुमार की प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा निवासी अजीत नगर बस्ती संगरूर के साथ रंजिश चली आ रही है। प्रेम कुमार से बदला लेने के लिए रफी कुमार और हरजीत सिंह ने गैंगस्टर अवरजीत सिंह का सहारा लिया था।
1 जुलाई को संगरूर बस स्टैंड के साइकिल स्टैंड की पार्किंग के ठेके की बोली थी। रफी कुमार तथा हरजीत सिंह डिपन ने अवरजीत सिंह उर्फ बाबू रईया को बुलाया था। आरोपियों से बरामद असलहा उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से लाया गया था। 1 जुलाई को उभावाल रोड पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पहले ही काबू कर लिया गया।
फोटो:02एसजीआरपी01: संगरूर में जानकारी देते एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू। संवाद