{"_id":"69163ea59be6c714800a6b5a","slug":"a-smuggler-ran-over-a-constable-at-a-checkpoint-the-vehicle-collided-with-a-pole-and-30-cases-of-liquor-were-recovered-mohali-news-c-71-1-mli1010-135590-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: नाके पर तस्कर ने हवलदार पर चढ़ाई कार, अनियंत्रित वाहन खंभे से टकराया, 30 पेटी शराब बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: नाके पर तस्कर ने हवलदार पर चढ़ाई कार, अनियंत्रित वाहन खंभे से टकराया, 30 पेटी शराब बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। शराब की तस्करी को रोकने के लिए नाके पर तैनात हवलदार पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। वारदात 12 अक्तूबर सुबह साढ़े चार बजे की है। इस दौरान भागने की कोशिश में कार अनियंत्रितत होकर एक खंभे से टकरा गई। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 30 पेटी शराब बरामद हुई। यह केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी। पुलिस ने शराब और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अलसुबह शराब तस्कर चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर पंजाब में तस्करी करते हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने फेज-6 बस स्टैंड के सामने नाकाबंदी की हुई थी। हालांकि तस्कर मौके से भाग गया लेकिन पुलिस ने उसकी गाड़ी जब्त कर ली। उसमें से शराब बरामद हुई। गाड़ी चढ़ाने पर हवलदार रशविंदर सिंह घायल हो गया, उसको अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में एएसआई जगतपाल के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ हत्या की कोशिश व एक्साइज एक्ट की धारा 61, 1, 14 के तहत थाना फेज-1 में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
एएसआई जगतपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ की शराब की पंजाब में तस्करी होती है। सूचना के आधार पर फेज-6 बस स्टैंड के सामने पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। अलसुबह करीब साढ़े चार बजे एक गाड़ी चंडीगढ़ साइड से आई। नाके पर तैनात हवलदार रशविंदर ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार रोकने की जगह उसकी स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद हवलदार पर कार चढ़ा दी और भागने लगा। रशविंदर कार की टक्कर से जमीन पर गिर गया और घायल हो गया। इसी बीच भागने की जल्दबाजी में शराब तस्कर ने गाड़ी रॉंग साइड भगाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई। नाके पर तैनात मुलाजिम रशविंदर को उठाने लगे तो तस्कर गाड़ी मौके पर छोडक़र भाग गया।
Trending Videos
पुलिस को सूचना मिली थी कि अलसुबह शराब तस्कर चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर पंजाब में तस्करी करते हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने फेज-6 बस स्टैंड के सामने नाकाबंदी की हुई थी। हालांकि तस्कर मौके से भाग गया लेकिन पुलिस ने उसकी गाड़ी जब्त कर ली। उसमें से शराब बरामद हुई। गाड़ी चढ़ाने पर हवलदार रशविंदर सिंह घायल हो गया, उसको अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में एएसआई जगतपाल के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ हत्या की कोशिश व एक्साइज एक्ट की धारा 61, 1, 14 के तहत थाना फेज-1 में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसआई जगतपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ की शराब की पंजाब में तस्करी होती है। सूचना के आधार पर फेज-6 बस स्टैंड के सामने पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। अलसुबह करीब साढ़े चार बजे एक गाड़ी चंडीगढ़ साइड से आई। नाके पर तैनात हवलदार रशविंदर ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार रोकने की जगह उसकी स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद हवलदार पर कार चढ़ा दी और भागने लगा। रशविंदर कार की टक्कर से जमीन पर गिर गया और घायल हो गया। इसी बीच भागने की जल्दबाजी में शराब तस्कर ने गाड़ी रॉंग साइड भगाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई। नाके पर तैनात मुलाजिम रशविंदर को उठाने लगे तो तस्कर गाड़ी मौके पर छोडक़र भाग गया।