{"_id":"69138890d6581243910570b7","slug":"hind-di-chadar-light-and-sound-show-brings-alive-the-immortal-martyrdom-of-shri-guru-tegh-bahadur-mohali-news-c-71-1-spkl1025-135533-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: हिंद दी चादर लाइट एंड साउंड शो ने श्री गुरु तेग बहादुर की अमर शहादत को किया जीवंत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: हिंद दी चादर लाइट एंड साउंड शो ने श्री गुरु तेग बहादुर की अमर शहादत को किया जीवंत
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत जयंती के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग की ओर से मंगलवार शाम मोहाली में भव्य लाइट एंड साउंड शो “हिंद दी चादर” का आयोजन किया गया। इस शानदार प्रस्तुति ने श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन, उपदेशों और सर्वोच्च बलिदान को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया, जिससे दर्शक गहराई तक भावविभोर और आध्यात्मिक रूप से प्रेरित हुए।
कार्यक्रम में आप पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया, विधायक कुलवंत सिंह (मोहाली), विधायक कुलजीत सिंह रंधावा (डेराबस्सी), मुख्यमंत्री के ओएसडी अमनजोत सिंह, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, डीपीसी चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, पंजाब ट्रेडर्स कमीशन सदस्य विनीता वर्मा सहित अनेक गण्यान्य हस्तियां और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शो में गुरु साहिब के जीवन की प्रमुख घटनाओं को रोशनी और ध्वनि के अद्भुत संगम से प्रस्तुत किया गया। इस मौके कविश्री जत्था भाई राजबीर सिंह ने गुरु की शहादत के बारे में बताया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पूरे राज्य में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत जयंती को श्रद्धा और भव्यता के साथ मना रही है।
नगर कीर्तन 21 नवंबर को मोहाली पहुंचेगा
इस अवसर पर धार्मिक दीवान, कीर्तन समागम और नगर कीर्तन का भी आयोजन होगा। तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो से रवाना होने वाला नगर कीर्तन 21 नवंबर को मोहाली पहुंचेगा और अगले दिन श्री आनंदपुर साहिब के लिए प्रस्थान करेगा। रास्ते में हर जिले में इसे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया जाएगा।
Trending Videos
कार्यक्रम में आप पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया, विधायक कुलवंत सिंह (मोहाली), विधायक कुलजीत सिंह रंधावा (डेराबस्सी), मुख्यमंत्री के ओएसडी अमनजोत सिंह, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, डीपीसी चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, पंजाब ट्रेडर्स कमीशन सदस्य विनीता वर्मा सहित अनेक गण्यान्य हस्तियां और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शो में गुरु साहिब के जीवन की प्रमुख घटनाओं को रोशनी और ध्वनि के अद्भुत संगम से प्रस्तुत किया गया। इस मौके कविश्री जत्था भाई राजबीर सिंह ने गुरु की शहादत के बारे में बताया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पूरे राज्य में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत जयंती को श्रद्धा और भव्यता के साथ मना रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर कीर्तन 21 नवंबर को मोहाली पहुंचेगा
इस अवसर पर धार्मिक दीवान, कीर्तन समागम और नगर कीर्तन का भी आयोजन होगा। तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो से रवाना होने वाला नगर कीर्तन 21 नवंबर को मोहाली पहुंचेगा और अगले दिन श्री आनंदपुर साहिब के लिए प्रस्थान करेगा। रास्ते में हर जिले में इसे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया जाएगा।