{"_id":"691639fd651d7ed267045c1d","slug":"the-family-continued-to-complain-to-the-police-and-the-drug-continued-to-be-sold-eventually-leading-to-jagpreets-death-mohali-news-c-71-1-spkl1025-135617-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: परिजन पुलिस से करते रहे शिकायत, बिकता रहा चिट्टा, आखिर जगप्रीत चल बसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: परिजन पुलिस से करते रहे शिकायत, बिकता रहा चिट्टा, आखिर जगप्रीत चल बसा
विज्ञापन
विज्ञापन
खरड़। परिजन पुलिस को शिकायत करते रहे कि गांव में नशा बिकता है और जगप्रीत नशा करता है। गांव में नशा बेचने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। परिजन करते रहे और जगप्रीत चिट्टे के ओवरडोज से चल बसा। नशे से गांव में किसान की माैत होने पर ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि नशे की लत पूरी करने के लिए लोग चोरी भी कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। गांव सहौड़ा के किसान जगप्रीत सिंह ने बुधवार रात को चिट्टे का इंजेक्शन लगाया।
ओवरडोज होने के कारण जगप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने वीरवार सुबह देखा कि जगप्रीत सिंह की बाजू में एक टीका लगा हुआ है। उसकी मौत हो चुकी थी। 33 वर्षीय जगप्रीत सिंह विवाहित था, वह दो बच्चों का पिता था। वह खेतीबाड़ी करता था। परिजनों का कहना है कि जगप्रीत सिंह की नशे की ओवरडोज से हुई मौत हुई है।
मृतक के रिश्तेदारों ने कहा कि खरड़-कुराली रोड स्थित गांव सहौड़ा में अवैध नशे का कारोबार पिछले कई सालों से चल रहा है। पहले इस गांव के कुछ लोग चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर गांव में महंगे दामों में बेचते थे। धीरे-धीरे नशे के यह कारोबारी चूरा पोस्त, अफीम आदि भी बेचने लगे। गांव सहौड़ा के निकट कई शैक्षणिक संस्थाएं खुलने के साथ और शहर की आबादी बढ़ने के साथ केमिकल की मांग बढ़ने लगी तो नशे के कारोबारियों ने अपना कारोबार चिट्टा व अन्य केमिकल नशा बेचने की ओर बढ़ा दिया। पंजाब पुलिस जहां एक ओर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर खरड़ और आसपास के गांवों में नशे का कारोबार पूरी तरह फल फूल रहा है।
खरड़ में हर रोज हो रही हैं चोरियां
नशा पूरा करने के लिए नशेड़ी हर रोज खरड़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दिन के उजाले में, रात के अंधेरे में चोर जब चाहें, शहर में चोरियां कर रहे हैं।
केस-1: रंधावा रोड पर एक महिला बैंक कर्मचारी कमलजीत कौर के नए बन रहे घर से चोर बिजली की तार निकाल कर ले गए। जैन मंदिर के निकट रह रहे गोपाल के घर से दिनदहाड़े चोर गैस सिलिंडर उठाकर ले गए।
केस-2: भगत घाट के निकट रह रहे सोनू के घर से चोर दीवार फांद कर उस समय गैस सिलिंडर ले गये, जब वह परिवार समेत एक धार्मिक कार्यक्रम में गया हुआ था।
केस-3: बस स्टैंड के पास फ्रेंडस मार्किट से एक मोटरसाइकल व एक एक्टिवा स्कूटर चोर उठा ले गये।
केस-4 : गिलको वैली में दो व्यक्तियों से सोने की चेन तथा एक महिला से सोने की बालियां छीन कर स्कूटर सवार युवक ले गये।
केस-5: जीटीबी नगर व सन्नीं एनक्लेव में भी चोरी की अनेक घटनायें हुई है।
बेखौफ चल रहा नशे का कारोबार
खरड़ में अनेक स्थानों पर अवैध नशे के कारोबारी बिना किसी खौफ के नशा बेच रहे हैं। पंजाब पुलिस ने अनेक बार मुंडी खरड़ बंगाला बस्ती में विशेष अभियान चला कर रेड की है लेकिन हर बार पुलिस को इस अभियान में निराशा ही हाथ लगी है। बंगाला बस्ती में नशे का कारोबार पूरी तरह पनप रहा है। नशेड़ी युवक बड़ी संख्या में राम भवन के पीछे महाराजा अज्ज सरोवर में, खरड़ नगर पालिका के पार्क में, भगत घाट के निकट, आर्मी की खाली पड़ी जमीन में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा खरड़ सरकारी अस्पताल के निकट, लेबर चौक, अनाज मंडी तथा साथ लगते गांवों में नशे का कारोबार बिना किसी खौफ के चल रहा है।
Trending Videos
ओवरडोज होने के कारण जगप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने वीरवार सुबह देखा कि जगप्रीत सिंह की बाजू में एक टीका लगा हुआ है। उसकी मौत हो चुकी थी। 33 वर्षीय जगप्रीत सिंह विवाहित था, वह दो बच्चों का पिता था। वह खेतीबाड़ी करता था। परिजनों का कहना है कि जगप्रीत सिंह की नशे की ओवरडोज से हुई मौत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के रिश्तेदारों ने कहा कि खरड़-कुराली रोड स्थित गांव सहौड़ा में अवैध नशे का कारोबार पिछले कई सालों से चल रहा है। पहले इस गांव के कुछ लोग चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर गांव में महंगे दामों में बेचते थे। धीरे-धीरे नशे के यह कारोबारी चूरा पोस्त, अफीम आदि भी बेचने लगे। गांव सहौड़ा के निकट कई शैक्षणिक संस्थाएं खुलने के साथ और शहर की आबादी बढ़ने के साथ केमिकल की मांग बढ़ने लगी तो नशे के कारोबारियों ने अपना कारोबार चिट्टा व अन्य केमिकल नशा बेचने की ओर बढ़ा दिया। पंजाब पुलिस जहां एक ओर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर खरड़ और आसपास के गांवों में नशे का कारोबार पूरी तरह फल फूल रहा है।
खरड़ में हर रोज हो रही हैं चोरियां
नशा पूरा करने के लिए नशेड़ी हर रोज खरड़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दिन के उजाले में, रात के अंधेरे में चोर जब चाहें, शहर में चोरियां कर रहे हैं।
केस-1: रंधावा रोड पर एक महिला बैंक कर्मचारी कमलजीत कौर के नए बन रहे घर से चोर बिजली की तार निकाल कर ले गए। जैन मंदिर के निकट रह रहे गोपाल के घर से दिनदहाड़े चोर गैस सिलिंडर उठाकर ले गए।
केस-2: भगत घाट के निकट रह रहे सोनू के घर से चोर दीवार फांद कर उस समय गैस सिलिंडर ले गये, जब वह परिवार समेत एक धार्मिक कार्यक्रम में गया हुआ था।
केस-3: बस स्टैंड के पास फ्रेंडस मार्किट से एक मोटरसाइकल व एक एक्टिवा स्कूटर चोर उठा ले गये।
केस-4 : गिलको वैली में दो व्यक्तियों से सोने की चेन तथा एक महिला से सोने की बालियां छीन कर स्कूटर सवार युवक ले गये।
केस-5: जीटीबी नगर व सन्नीं एनक्लेव में भी चोरी की अनेक घटनायें हुई है।
बेखौफ चल रहा नशे का कारोबार
खरड़ में अनेक स्थानों पर अवैध नशे के कारोबारी बिना किसी खौफ के नशा बेच रहे हैं। पंजाब पुलिस ने अनेक बार मुंडी खरड़ बंगाला बस्ती में विशेष अभियान चला कर रेड की है लेकिन हर बार पुलिस को इस अभियान में निराशा ही हाथ लगी है। बंगाला बस्ती में नशे का कारोबार पूरी तरह पनप रहा है। नशेड़ी युवक बड़ी संख्या में राम भवन के पीछे महाराजा अज्ज सरोवर में, खरड़ नगर पालिका के पार्क में, भगत घाट के निकट, आर्मी की खाली पड़ी जमीन में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा खरड़ सरकारी अस्पताल के निकट, लेबर चौक, अनाज मंडी तथा साथ लगते गांवों में नशे का कारोबार बिना किसी खौफ के चल रहा है।