मोहाली। धान की सीधी बिजाई करने के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए जहां सरकार कई तरह के जागरूकता कैंप लगा रही है। वहीं अब 100 एकड़ धान की सीधी बिजाई करने वाले गांवों को जिला प्रशासन द्वारा बड़े समारोह में सम्मानित किया जाएगा। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि जिन गांवों में किसान ग्रुपों या पंचायत को धान की सीधी बिजाई के लिए मशीन की जरूरत होगी। साथ ही उन्होंने खेती योग्य जमीन के तीसरे हिस्से के रकबे में सीधी धान बिजाई करने का मन बना लिया तो उन्हें डीएसआर मशीन के लिए किसी औद्योगिक संस्था की तरफ से सोशल रिस्पांसबिल्टी फंड (सीएसआर) में से आर्थिक मदद दी दिलाई जाएगी।
मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉ. राजेश कुमार रहेजा ने बताया कि गांव बसौली में 100 एकड़ से अधिक जमीन मालिकों का चयन हो गया। इस मुहिम का आगाज डीसी खुद करेंगे। हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा व अन्य लोग भी हाजिर रहेंगे। सीधी बिजाई के साथ ही किसान मंडी बोर्ड के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। धान की सीधी बिजाई वाले खेतों की नोडल अफसर की तरफ से तस्दीक की जाएगी। इसके बाद किसानों के खातों में सीधे 1500 रुपये एकड़ के हिसाब से रकम जमा होगी।
मोहाली। धान की सीधी बिजाई करने के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए जहां सरकार कई तरह के जागरूकता कैंप लगा रही है। वहीं अब 100 एकड़ धान की सीधी बिजाई करने वाले गांवों को जिला प्रशासन द्वारा बड़े समारोह में सम्मानित किया जाएगा। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि जिन गांवों में किसान ग्रुपों या पंचायत को धान की सीधी बिजाई के लिए मशीन की जरूरत होगी। साथ ही उन्होंने खेती योग्य जमीन के तीसरे हिस्से के रकबे में सीधी धान बिजाई करने का मन बना लिया तो उन्हें डीएसआर मशीन के लिए किसी औद्योगिक संस्था की तरफ से सोशल रिस्पांसबिल्टी फंड (सीएसआर) में से आर्थिक मदद दी दिलाई जाएगी।
मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉ. राजेश कुमार रहेजा ने बताया कि गांव बसौली में 100 एकड़ से अधिक जमीन मालिकों का चयन हो गया। इस मुहिम का आगाज डीसी खुद करेंगे। हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा व अन्य लोग भी हाजिर रहेंगे। सीधी बिजाई के साथ ही किसान मंडी बोर्ड के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। धान की सीधी बिजाई वाले खेतों की नोडल अफसर की तरफ से तस्दीक की जाएगी। इसके बाद किसानों के खातों में सीधे 1500 रुपये एकड़ के हिसाब से रकम जमा होगी।