नयागांव (मुल्लांपुर)। राज्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी मामलों की जांच तेज करने को लेकर दमदमी टकसाल के पंथक नेताओं की तरफ से अमृतसर से चंडीगढ़ तक एक सांकेतिक मार्च निकाला गया। वे मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलना चाहते थे लेकिन चंडीगढ़-मुल्लांपुर बैरियर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने पर नेताओं के द्वारा बैरियर को जाम कर दिया। शनिवार को 11 सदस्यीय कमेटी के मुख्यमंत्री से मिलने के आश्वासन पर सभी नेता पास के ही गुरुद्वारे में रुके हुए हैं।
पंथक नेताओं का एक समूह शुक्रवार को अकाल तख्त अमृतसर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ। दोपहर करीब 1:00 बजे ब्लॉक माजरी स्थित गुरुद्वारे में नेताओं ने भोजन किया। पंजाब पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर ब्लॉक माजरी पर बैरिकेड्स लगा दिए गए लेकिन यह जत्था गुरुद्वारे से निकलकर बैरिकेड्स को तोड़ते हुए चंडीगढ़ की तरफ निकल लिया। मुल्लांपुर-चंडीगढ़ बैरियर पर चंडीगढ़ पुलिस ने रोड पर टिप्पर लगाकर जत्थे को रोक दिया। इस पर सभी नेता बीच सड़क पर ही बैठ गए। नेताओं ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने घोषणा की गई थी कि सरकार आने के बाद पंजाब में हुई बेअदबी मामलों की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी लेकिन सरकार के दो महीने पूरे होने के बाद भी अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण वे मुख्यमंत्री भगवंत मान को मांगपत्र देंगे। अगर उन्हें चंडीगढ़ में नहीं घुसने दिया जाएगा तो यहां पर बैठे रहेंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात किए बिना नहीं जाएंगे। मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास तक यह संदेश पहुंचाया। शाम करीब 6:00 बजे अधिकारियों ने 11 सदस्यीय कमेटी को मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी नेता सिंगारीवाल गांव स्थित गुरुद्वारे में चले गए।
इस मौके पर अमरीक सिंह अजनाला, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह बठिंडा सहित सैकड़ों टकसाली नेता उपस्थित रहे। वहीं पंजाब पुलिस की तरफ से एसएससी विवेकशील सोनी, एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह, एसपी तेजिंदर सिंह, डीएसपी अमरप्रीत सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
नयागांव (मुल्लांपुर)। राज्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी मामलों की जांच तेज करने को लेकर दमदमी टकसाल के पंथक नेताओं की तरफ से अमृतसर से चंडीगढ़ तक एक सांकेतिक मार्च निकाला गया। वे मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलना चाहते थे लेकिन चंडीगढ़-मुल्लांपुर बैरियर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने पर नेताओं के द्वारा बैरियर को जाम कर दिया। शनिवार को 11 सदस्यीय कमेटी के मुख्यमंत्री से मिलने के आश्वासन पर सभी नेता पास के ही गुरुद्वारे में रुके हुए हैं।
पंथक नेताओं का एक समूह शुक्रवार को अकाल तख्त अमृतसर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ। दोपहर करीब 1:00 बजे ब्लॉक माजरी स्थित गुरुद्वारे में नेताओं ने भोजन किया। पंजाब पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर ब्लॉक माजरी पर बैरिकेड्स लगा दिए गए लेकिन यह जत्था गुरुद्वारे से निकलकर बैरिकेड्स को तोड़ते हुए चंडीगढ़ की तरफ निकल लिया। मुल्लांपुर-चंडीगढ़ बैरियर पर चंडीगढ़ पुलिस ने रोड पर टिप्पर लगाकर जत्थे को रोक दिया। इस पर सभी नेता बीच सड़क पर ही बैठ गए। नेताओं ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने घोषणा की गई थी कि सरकार आने के बाद पंजाब में हुई बेअदबी मामलों की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी लेकिन सरकार के दो महीने पूरे होने के बाद भी अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण वे मुख्यमंत्री भगवंत मान को मांगपत्र देंगे। अगर उन्हें चंडीगढ़ में नहीं घुसने दिया जाएगा तो यहां पर बैठे रहेंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात किए बिना नहीं जाएंगे। मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास तक यह संदेश पहुंचाया। शाम करीब 6:00 बजे अधिकारियों ने 11 सदस्यीय कमेटी को मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी नेता सिंगारीवाल गांव स्थित गुरुद्वारे में चले गए।
इस मौके पर अमरीक सिंह अजनाला, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह बठिंडा सहित सैकड़ों टकसाली नेता उपस्थित रहे। वहीं पंजाब पुलिस की तरफ से एसएससी विवेकशील सोनी, एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह, एसपी तेजिंदर सिंह, डीएसपी अमरप्रीत सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।