21 दिसंबर को जगरांव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की फतेह रैली होने जा रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
उनके रैली में पहुंचने से लेकर उनकी रवानगी तक की सुरक्षा योजना तैयार की गई है। खुफिया एजेंसियों के ताजा इनपुट में बढ़ते खतरे को भांपकर पंजाब सरकार ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की हिदायत दी है।
पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों ने रैली और मोदी की सुरक्षा के लिए सात हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की तैनाती की रणनीति बनाई है।
यह रहेगी सुरक्षा
सुरक्षाकर्मियों के अलावा हेलीपैड से मंच तक लाने के लिए दो बुलेट प्रूफ कारों और दो स्क्वार्ड वाहनों का प्रयोग किया जाएगा।
वर्तमान में मोदी को सबसे बड़ा खतरा इंडियन मुजाहिदीन से है क्योंकि गुजरात दंगों के लिए उनको दोषी माना जाता है।
उधर, पंजाब में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक खालिस्तानी आतंकी संगठन मोदी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश मे हैं।
इनपुट मे साफ कहा गया है कि पंजाब में विपक्षी कांग्रेस और पंथक दलों द्वारा मोदी के विरोध के बीच यह आतंकी संगठन अपने कारनामे को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं।
इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा का नया खाका तैयार किया है। मोदी को चार स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा।
पंजाब पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के अलावा पंजाब पुलिस अपने स्तर पर कड़े प्रबंध कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए अलग से पुलिस दस्ता तैनात रहेगा जबकि सुरक्षा में लगे मुलाजिम दिए टॉस्क पर काम करेंगे।
सुरक्षा अमला
पुलिस और पीएपी कमांडो---------6700
आईपीएस आफिसर----------------23
आईजी-----------------------------3
डीआईजी---------------------------4
एसएसपी---------------------------9
कमांडेंट----------------------------8
21 दिसंबर को जगरांव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की फतेह रैली होने जा रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
उनके रैली में पहुंचने से लेकर उनकी रवानगी तक की सुरक्षा योजना तैयार की गई है। खुफिया एजेंसियों के ताजा इनपुट में बढ़ते खतरे को भांपकर पंजाब सरकार ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की हिदायत दी है।
पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों ने रैली और मोदी की सुरक्षा के लिए सात हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की तैनाती की रणनीति बनाई है।
यह रहेगी सुरक्षा
सुरक्षाकर्मियों के अलावा हेलीपैड से मंच तक लाने के लिए दो बुलेट प्रूफ कारों और दो स्क्वार्ड वाहनों का प्रयोग किया जाएगा।
वर्तमान में मोदी को सबसे बड़ा खतरा इंडियन मुजाहिदीन से है क्योंकि गुजरात दंगों के लिए उनको दोषी माना जाता है।
उधर, पंजाब में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक खालिस्तानी आतंकी संगठन मोदी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश मे हैं।
इनपुट मे साफ कहा गया है कि पंजाब में विपक्षी कांग्रेस और पंथक दलों द्वारा मोदी के विरोध के बीच यह आतंकी संगठन अपने कारनामे को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं।
इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा का नया खाका तैयार किया है। मोदी को चार स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा।
पंजाब पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के अलावा पंजाब पुलिस अपने स्तर पर कड़े प्रबंध कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए अलग से पुलिस दस्ता तैनात रहेगा जबकि सुरक्षा में लगे मुलाजिम दिए टॉस्क पर काम करेंगे।
सुरक्षा अमला
पुलिस और पीएपी कमांडो---------6700
आईपीएस आफिसर----------------23
आईजी-----------------------------3
डीआईजी---------------------------4
एसएसपी---------------------------9
कमांडेंट----------------------------8