{"_id":"692e879bd639fbe75608a895","slug":"cold-wave-alert-in-11-districts-of-punjab-minimum-temperature-to-4-4-degrees-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Weather: पंजाब के 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, रात का तापमान 4.4 डिग्री, कब होगी बारिश?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Weather: पंजाब के 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, रात का तापमान 4.4 डिग्री, कब होगी बारिश?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:01 PM IST
सार
पंजाब में नवंबर माह सूखा बीता है। वहीं दिसंबर की शुरुआत भी शुष्क मौसम के साथ हुई है। हालांकि ठंडा का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
Punjab Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों में मंगलवार से चार दिनों के लिए कोल्ड वेव चलने का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
Trending Videos
इनमें जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, फाजिल्का, बरनाला, मानसा, संगरूर व पटियाला जिले शामिल हैं। इससे आने वाले दिनों में पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि फिलहाल पंजाब में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। यानी अभी बारिश के आसार नहीं हैं। पंजाब के अधिकतम तापमान में सोमवार को भी गिरावट जारी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
तापमान में 0.3 डिग्री की कमी दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 1.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक 26.4 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज हुआ। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य के पास बना है। लेकिन लुधियाना, पटियाला व बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। पंजाब में 4.4 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा।
अमृतसर का न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री, लुधियाना का 6.8 डिग्री (सामान्य से 1.0 डिग्री नीचे), पटियाला का 5.9 डिग्री (सामान्य से 3.8 डिग्री नीचे), पठानकोट का 8.9 डिग्री, बठिंडा का 4.4 डिग्री (सामान्य से 3.0 डिग्री नीचे), फरीदकोट का भी 4.4 डिग्री. गुरदासपुर का 6.0 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री (सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे), लुधियाना का 22.2 डिग्री (सामान्य से 2.0 डिग्री नीचे), पटियाला का 24.2 डिग्री (सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे), पठानकोट का 22.7 डिग्री, गुरदासपुर का 21.5 डिग्री और एसबीएस नगर का 22.7 डिग्री दर्ज किया गया।