{"_id":"691335d5b917a8c4200af8c7","slug":"ajmer-news-sachin-pilot-and-premchand-bairwa-ajmer-visit-react-to-anta-by-election-and-bihar-elections-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: अंता उपचुनाव पर पायलट ने कहा- जनता अब सही निर्णय लेगी, बिहार चुनाव पर क्या बोल गए डिप्टी CM बैरवा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: अंता उपचुनाव पर पायलट ने कहा- जनता अब सही निर्णय लेगी, बिहार चुनाव पर क्या बोल गए डिप्टी CM बैरवा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 11 Nov 2025 06:40 PM IST
सार
Ajmer News: अजमेर में सचिन पायलट और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने वासुदेव देवनानी की पत्नी को श्रद्धांजलि दी। पायलट ने अंता उपचुनाव में निष्पक्षता की बात कही, जबकि बैरवा ने भाजपा की जीत का दावा किया और देश की सुरक्षा पर सरकार की सख्ती दोहराई।
विज्ञापन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट तथा डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगलवार को अजमेर राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया, जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा दोनों शहर पहुंचे। दोनों नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंदिरा देवी के निधन पर शोक प्रकट किया और परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत में आगामी अंता उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी पार्टियों की स्थिति पर बयान दिए।
Trending Videos
‘अंता उपचुनाव शांतिपूर्ण हों, जनता सही निर्णय लेगी’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर पहुंचकर कहा कि अंता उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विधायक को न्यायालय ने अयोग्य घोषित किया है, इसलिए जनता अब सोच-समझकर निर्णय करेगी। पायलट ने उम्मीद जताई कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है और पहले चरण में उसे बढ़त मिली है। पायलट ने दावा किया कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। राजस्थान की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशासनिक अव्यवस्था दिखाई दे रही है। उन्होंने हाल ही में मुख्य सचिव के तबादले का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार को प्रशासनिक स्थिरता बनाए रखनी चाहिए। एसआईआर सूची को लेकर पायलट ने कहा कि पात्र लोगों के नाम किसी भी स्थिति में सूची से नहीं हटाए जाने चाहिए।
‘जनता का विश्वास भाजपा पर कायम, एनडीए की होगी जीत’
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी मंगलवार को अजमेर पहुंचे और वासुदेव देवनानी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इंदिरा देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मीडिया से बातचीत में बैरवा ने कहा कि जनता का भरोसा भाजपा पर अडिग है, क्योंकि पार्टी ही विकास का वास्तविक रास्ता दिखाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और जनता इस विकास यात्रा का हिस्सा बने रहने को तैयार है। बैरवा ने विश्वास जताया कि अंता उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी विजयी होगा, वहीं बिहार में भी एनडीए सरकार दोबारा बनेगी।
यह भी पढ़ें- Anta By-poll 2025: शांतिपूर्ण हुआ मतदान, शाम पांच बजे तक 77.17% वोटिंग; त्रिकोणीय मुकाबले से रोमांच बरकरार
‘आतंकवाद के खिलाफ सरकार सख्त’
दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री बैरवा ने इसे बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और केंद्रीय गृह मंत्री स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। बैरवा ने कहा कि जो भी देश की सुरक्षा को चुनौती देगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी। सरकार इस मामले में किसी दोषी को बख्शेगी नहीं और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा होगा।
‘भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर’
बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है।
उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है और जनता जानती है कि स्थिरता और विकास केवल भाजपा ही दे सकती है। अजमेर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में विकास की नई धारा प्रवाहित कर रही हैं।