{"_id":"6912ddd9bd812716a40b3b92","slug":"deputy-chief-minister-diya-kumari-expressed-grief-over-the-demise-of-indira-devi-wife-of-assembly-speaker-vasudev-devnani-in-ajmer-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3616085-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं अजमेर, वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवी को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं अजमेर, वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवी को दी श्रद्धांजलि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Tue, 11 Nov 2025 02:19 PM IST
सार
उन्होंने देवनानी निवास पहुंचकर इंदिरा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। दिया कुमारी ने कहा कि यह एक अपूरणीय क्षति है और इस कठिन समय में पूरा प्रदेश देवनानी परिवार के साथ है।
विज्ञापन
श्रद्धांजलि अर्पित करतीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार को अजमेर पहुंचीं। यहां उन्होंने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी स्वर्गीय इंदिरा देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उप मुख्यमंत्री ने देवनानी निवास पहुंचकर इंदिरा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दिया कुमारी ने इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार की महिलाओं से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
Trending Videos
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा देवी का निधन एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरा प्रदेश देवनानी परिवार के साथ खड़ा है और ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु, एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने इंदिरा देवी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बाखासर एक्सप्रेस-वे पर उतरे फाइटर प्लेन, ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत हाईवे बना एयर स्ट्रिप
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंदिरा देवी का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। उनके निधन से अजमेर में शोक की लहर है। उप मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल संवेदना प्रकट करने का प्रतीक रहा, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से एकजुटता का संदेश भी दिया कि दुख के समय सभी दल और समाज एक साथ खड़े हैं।