सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   RPSC News: Assistant Professor Exam from Dec 7–20,Last Chance for 7 Candidates of DNA Division to Submit Form

RPSC News: सहायक आचार्य परीक्षा 7-20 दिसंबर तक,डीएनए डिवीजन भर्ती के 7 अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का अंतिम मौका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: प्रिया वर्मा Updated Fri, 28 Nov 2025 07:05 PM IST
सार

आरपीएससी ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (डीएनए डिवीजन) भर्ती-2024 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

विज्ञापन
RPSC News: Assistant Professor Exam from Dec 7–20,Last Chance for 7 Candidates of DNA Division to Submit Form
आरपीएससी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 का आयोजन 7 से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है। परीक्षांतर्गत राजस्थान का सामान्य ज्ञान (प्रश्न-पत्र III)की परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा।

Trending Videos


इसके बाद विभिन्न ऐच्छिक विषयों के प्रश्न-पत्रों की परीक्षा 8 से 20 दिसंबर तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम पारी (प्रश्न-पत्र I) का समय सुबह 9 से 12 बजे तक और द्वितीय पारी (प्रश्न-पत्र II) का समय दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र हेतु ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 4 दिसंबर को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे अतः अभ्यर्थी समयांतर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड करने लें। अभ्यर्थी परीक्षा हेतु आवंटित जिले की जानकारी 30 नवंबर से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Kota News: आयुर्वेदिक साइंस परीक्षा में नकल का आरोप, छात्रों ने किया हंगामा, दो स्टाफ हिरासत में

प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगिन कर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। 

आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। 

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (डीएनए डिवीजन) भर्ती-2024

आरपीएससी द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) भर्ती-2024 के अंतर्गत डीएनए डिवीजन के सात अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अंतिम अवसर दिया गया है। ये अभ्यर्थी उक्त भर्ती अंतर्गत पात्रता जांच हेतु जारी विचारित सूची में शामिल हैं, लेकिन इनके द्वारा पूर्व में दी गई निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र सब्मिट नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का लिंक 28 नवंबर से 1 दिसंबर (रात्रि 11:59 बजे तक) खोला जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग करते हुए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा और माय रिक्रूटमेंट से डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी में एप्लाई नाउ का चयन कर निर्धारित अवधि में विस्तृत आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करना होगा।

निर्धारित तिथि तक विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अपात्र मानते हुए परिणाम/चयन प्रक्रिया से वंचित कर दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed