{"_id":"690d8e80835cd3c42d07dc3b","slug":"alwar-news-mbbs-student-from-alwar-dies-in-russia-after-being-missing-for-19-days-family-in-mourning-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News: रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अलवर के छात्र की मौत, 19 दिन से था लापता, परिवार में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अलवर के छात्र की मौत, 19 दिन से था लापता, परिवार में मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:46 AM IST
सार
रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत के बाद कफनवाड़ा गांव में मातम का माहौल है। छात्र का शव भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
एमबीबीएस छात्र की रूस में मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी अजीत सिंह चौधरी की मौत हो गई। अजीत बीते 19 दिनों से लापता था। गुरुवार को रूस में स्थित भारतीय दूतावास ने उसके परिवार को सूचना दी कि अजीत का शव ऊफा शहर के पास एक बांध से बरामद हुआ है। शव की पहचान उसके साथ पढ़ने वाले अन्य भारतीय छात्रों ने की है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार जिले के कफनवाड़ा गांव का निवासी अजीत 2023 से रूस के बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। 19 अक्टूबर को वह सुबह करीब 11 बजे हॉस्टल से दूध लेने निकला था और आधे घंटे में लौटने की बात कहकर गया था लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। कई दिनों तक जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो साथियों ने पुलिस और भारतीय दूतावास से संपर्क किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Ajmer News: सरकारी योजना के नाम पर 1000 महिलाओं के फिंगर प्रिंट से खोले फर्जी खाते, साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश
गुरुवार को जब उसके शव की बरामदगी की खबर आई तो गांव में मातम छा गया। अजीत के पिता और दादा की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। गांव वालों और रिश्तेदारों ने उन्हें ढांढस बंधाया। कुछ दिन पहले ही जाट समाज और स्थानीय लोगों ने अजीत की तलाश तेज करने की मांग को लेकर बैठक की थी, जिसमें कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे।
अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने रूसी प्रशासन से संपर्क साधते हुए शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम और कानूनी औपचारिकताओं के बाद अगले दो से तीन दिन में अजीत का शव भारत लाया जा सकता है। पूरे क्षेत्र में इस खबर से गम का माहौल है और लोग इस होनहार छात्र की असमय मौत पर शोक जता रहे हैं।