{"_id":"64c8fefdcaa4e03e1601c425","slug":"fire-broke-out-in-two-shops-of-the-complex-in-alwar-neemrana-2023-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar: नीमराणा में कॉम्प्लेक्स की दो दुकानों में लगी आग, करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: नीमराणा में कॉम्प्लेक्स की दो दुकानों में लगी आग, करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 01 Aug 2023 06:18 PM IST
सार
पीड़ित दुकान मालिकों ने बताया कि सुबह सफाई कर्मी से आग लगने की सूचना मिली थी। गारमेंट्स की दुकान के मालिक ने बताया कि रात की ड्यूटी के लिए कॉम्प्लेक्स में गार्ड लगा रखा है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।
विज्ञापन
दुकान में लगी बुझाते दमकल कर्मी।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
अलवर जिले के नीमराणा कस्बे के कॉम्प्लेक्स में स्थित दो दुकानों में आज आग लग जाने से करीब 15 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया। कॉम्प्लेक्स में स्थित हरिओम टेलर की दुकान और महेश गारमेंट्स की दुकान में ये आग लगी। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।
Trending Videos
पीड़ित दुकान मालिक हरिओम टेलर ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे सफाई कर्मी से सूचना मिली कि कॉप्लेक्स में आग लग गई है। आपकी दुकान से लपटें उठ रही हैं। इसके बाद मौके पर जाकर देखा, तो मेरी दुकान में सारा सामान जल गया, जिसमें करीब सात मशीनें थीं और ग्राहकों का सिला हुआ कपड़ा रखा हुआ था। आग से करीब सात लाख का सामान मशीन और कपड़े जलकर राख हो गए। हरिओम टेलर ने बताया कि सूचना देने के लगभग एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊपरी मंजिल पर दूसरी दुकान महेश गारमेंट्स के पीड़ित मालिक महेश टेलर ने बताया कि लगभग 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सारा गर्म कपड़ा जलकर राख हो गया। हमने कॉम्प्लेक्स में गार्ड लगा रखा है, लेकिन गार्ड का कोई अता-पता नहीं है और फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। सफाई कर्मी से आग लगने की सूचना मिली थी, जबकि रात की ड्यूटी के लिए कॉम्प्लेक्स में गार्ड लगा रखा है। पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची।
कैमिकल के टैंकर में आग लगने से सभी गाड़ियां वहां लगी हुई थीं
फायर ऑफिसर मेघराज यादव ने बताया कि रात करीब 12 बजे से कैमिकल के टैंकर में आग लगने से सभी गाड़ियां वहां लगी हुई थीं। कैमिकल का टैंकर होने से बार-बार आग धधक जाती है। सूचना मिलते ही नीमराना कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।