सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Baran News ›   Anta ByElection Result 2025 Live Updates Vote Counting, Morpal Suman Pramod Jain Bhaiya Naresh Meena

Anta Upchunav Result Live: अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीते, नरेश मीणा तीसरे नंबर पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 14 Nov 2025 01:35 PM IST
सार

Anta Bypoll Result 2025: अंता उपचुनाव में कांग्रेस 15 हजार से ज्यादा मतों से जीत गई है। भाजपा दूसरे नंबर पर रही। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा तीसरे नंबर पर रहे हैं। 

विज्ञापन
Anta ByElection Result 2025 Live Updates Vote Counting, Morpal Suman Pramod Jain Bhaiya Naresh Meena
अंता में कांग्रेस की जीत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने 15 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है। यहां भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 53868 वोट मिले हैं।  जानकारों का कहना है कि अंता चुनाव में भाजपा ने अपने प्रमुख नेताओें को प्रचार के लिए उतारा था। इसमें  वसुंधरा राजे और सीएम भजनलाल दोनों के नाम शामिल थे। दोनों ने यहां प्रचार किया था। इसके बाद भी भाजपा को यहां जीत नहीं मिली है। अंता विधानसभा सीट झालावाड़ लोकसभा में आती है जहां से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह सांसद हैं। इसके बाद भी भाजपा पीछे रही। ये माना जा रहा है कि नरेश मीणा के यहां से उतरने की वजह से चुनाव त्रिकोणीय हो गया। इसका सीधा नुकसान भाजपा को हुआ है। अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज कर ली। प्रमोद को 69462 वोट मिले। वहीं भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 53868 वोट मिले। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट मिले। हालांकि अभी चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। 

Trending Videos


मतगणना का 20वां राउंड
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 69462 
भाजपा -मोरपाल  सुमन 53868
निर्दलीय- नरेश मीणा 53740

मतगणना का 19 वां राउंड
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 69213
निर्दलीय- नरेश मीणा 53424
भाजपा -मोरपाल  सुमन 53259

मतगणना का 18 वां राउंड
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 65909
भाजपा -मोरपाल  सुमन 50836
निर्दलीय- नरेश मीणा 49566

मतगणना का 17 वां राउंड
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 63381
भाजपा -मोरपाल  सुमन- 49324
निर्दलीय- नरेश मीणा- 45138



उर्मिला जैन भाया ने किया प्रमोद जैन भाया का विजय तिलक


मतगणना का 17 वां राउंड
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 63381
भाजपा -मोरपाल  सुमन- 49324
निर्दलीय- नरेश मीणा- 45138

मतगणना का 16 वां राउंड
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 59850
भाजपा -मोरपाल  सुमन- 45939
निर्दलीय- नरेश मीणा- 43516

मतगणना का 15 वां राउंड 
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 55689
भाजपा -मोरपाल  सुमन- 42255
निर्दलीय- नरेश मीणा 41396

मतगणना का 14 वां राउंड 
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया  51,012
निर्दलीय- नरेश मीणा 39,692
भाजपा -मोरपाल  सुमन 38,634

मतगणना का 13 वां राउंड 
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 47,577
निर्दलीय- नरेश मीणा 37304
भाजपा-मोरपाल सुमन -35,503

मतगणना का 12 वां राउंड 
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 40,047
निर्दलीय- नरेश मीणा- 32,876
भाजपा -मोरपाल  सुमन- 29,707

मतगणना का 11 वां राउंड 
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 44074
निर्दलीय-नरेश मीणा-34868
भाजपा-मोरपाल  सुमन- 32951


मतगणना का 10 वां राउंड 
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 37,158
निर्दलीय- नरेश मीणा- 29,964
भाजपा -मोरपाल  सुमन- 26,932

मतगणना का 9 वां राउंड 
कांग्रेस-प्रमोद जैन भाया- 33,472
निर्दलीय  नरेश मीणा -26,633
भाजपा-मोरपाल सुमन- 23,924

मतगणना का आठवां राउंड 

कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 29,730
भाजपा -मोरपाल  सुमन- 20,716
निर्दलीय- नरेश मीणा 24,075


मतगणना का सातवां राउंड ...
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया - 28575
निर्दलीय- नरेश मीणा  -21586
भाजपा -मोरपाल सुमन -18408

कुल 68703

मतगणना का छठा राउंड ...
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 23693

भाजपा -मोरपाल  सुमन 15988

निर्दलीय- नरेश मीणा 18644


ईवीएम वोटिंग- पांचवा राउंड ....
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 18613

भाजपा -मोरपाल  सुमन 12286

निर्दलीय- नरेश मीणा 16684

ईवीएम वोटिंग- चौथा राउंड ....
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 13860

भाजपा -मोरपाल  सुमन 9659

निर्दलीय- नरेश मीणा 14012

ईवीएम वोटिंग- तृतीय राउंड ....
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 11203

भाजपा -मोरपाल  सुमन 7705

निर्दलीय- नरेश मीणा 10131

ईवीएम वोटिंग- द्वितीय राउंड 
कांग्रेस प्रमोद जैन भाया 7567

भाजपा मोरपाल  सुमन 5266

निर्दलीय नरेश मीणा 6953


ईवीएम वोटिंग- पहला राउंड 
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 3407

भाजपा मोरपाल  सुमन 3135

निर्दलीय नरेश मीणा 3161

पोस्टल बैलट में भाजपा के मोरपाल सुमन आगे रहे थे।

इस सीट पर उपचुनाव में 15 प्रत्याशी अपनी ताल ठोंक चुके हैं, लेकिन संघर्ष त्रिकोणीय है। भाजपा से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा में सीधी टक्कर है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी पूरे दमखम के साथ  मैदान में हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


11 नवंबर को हुई थी वोटिंग
बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव 2025 के लिए मंगलवार 11 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। कुल 268 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। शाम छह बजे तक 80.32% वोट पड़े। हालांकि शाम पांच बजे तक 77.17% मतदान दर्ज किया गया था, जबकि दोपहर 3 बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदान हो गया था। माना गया कि पिछली बार की तरह इस बार भी रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज हुई। मतदान केंद्रों पर महिलाओं, बुजुर्गों और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े।

इस बार भी हुआ रिकॉर्ड मतदान
अंता विधानसभा क्षेत्र में 2023 में 80.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। 11 बजे तक 28.74 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जबकि दोपहर तीन बजे तक यह आंकड़ा 64.68 प्रतिशत तक पहुंच गया। शाम पांच बजे तक 77.17% वोटिंग हुई और शाम छह बजे तक 80.32% मतदान हुआ। ऐसे में अंतिम आंकड़े आने के बाद अंता में इस बार भी मतदान का नया रिकॉर्ड बन गया।


अब तक इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही देखने को मिला है। परंपरागत रूप से ही 2008 के चुनाव को छोड़ दें तो यहां थर्ड फ्रंट के लिए ज्यादा जगह नहीं है। 11 नवंबर को यहांं 80.32 फीसदी मतदान हुआ है, कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में बढ़ी सर्दी; न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे, सुबह-शाम ठिठुरन और दिन में सुहानी धूप

2.28 लाख मतदाता हैं अंता सीट पर
अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। आज EVM से निकलने वाले परिणाम चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करेंगे। सुबह से मतगणना स्थलों पर गहमा-गहमी है। सुरक्षा के कड़े इंतजमा किए गए। भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों की नजर इस सीट के नतीजों पर टिकी हुई है। वहीं, निर्दलीय  नरेश मीणा के समर्थक भी सक्रिय

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed