सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   CM Ashok Gehlot said Will develop Mangarh Dham as national monument development work with 100 crores

Rajasthan: CM गहलोत बोले- मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करेंगे, 100 करोड़ से करेंगे विकास

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Wed, 09 Aug 2023 08:57 PM IST
सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारा सपना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किए जाने पर अब राज्य सरकार धाम के विकास में 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

विज्ञापन
CM Ashok Gehlot said Will develop Mangarh Dham as national monument development work with 100 crores
राहुल गांधी का स्वागत करते सीएम अशोक गहलाेत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीएम गहलोत ने बुधवार को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पर हुए विश्व आदिवासी दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुल्क की आजादी के लिए गोविंद गुरू के नेतृत्व में हजारों आदिवासियों ने बलिदान दिया। राज्य सरकार द्वारा उनकी शहादत में राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, क्षेत्र के बेणेश्वर धाम पर पुल सहित अन्य कार्यों के लिए 135 करोड़ रुपए की लागत से कार्य शुरू हो गए हैं। राज्य सरकार ने आदिवासियों के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र विशेष के लिए जनहितैषी योजनाएं संचालित कर हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है।

Trending Videos


2500 करोड़ की अपर हाई लेवल कैनाल का निर्माण कार्य शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और आमजन के लिए बहुउपयोगी 2500 करोड़ रुपए की अपर हाई लेवल कैनाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को 200 करोड़ रूपए की छात्रवृति वितरित की गई है। साथ ही, 219 छात्रावासों में हजारों विद्यार्थी रहकर अपना भविष्य संवार रहे है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता
गहलोत ने मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से देश की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि इस समस्या का जल्द समाधान कर मणिपुर में शांति बहाल की जाए।

आरक्षण संबंधी विसंगतियों पर सरकार गंभीर 
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में ओबीसी आरक्षण संबंधी विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग द्वारा 21 प्रतिशत आरक्षण को 27 प्रतिशत करने और मूल ओबीसी के लिए 6 प्रतिशत आरक्षण रिजर्व करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इसका परीक्षण करवाया जाएगा। साथ ही गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान में जातिगत जनगणना करवाने के पक्ष में है। सरकार की यह मंशा है कि जिसका जितना हक है, उसको उतना हक मिले। 

मुख्यमंत्री की आदिवासी क्षेत्र के लिए घोषणाएं
1. मानगढ़ क्षेत्र स्थित भैरवजी मंदिर पर पुल बनेगा। इसमें 37 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 
2. राज्य सरकार ने टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत 2000 बाहरी शिक्षकों के तबादले का निर्णय लिया है। इससे अब इस क्षेत्र के शिक्षकों को पढ़ाने का अवसर मिलेगा।
3. टीएसपी क्षेत्र के साथ प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी मां-बाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। 
4. आदिवासी क्षेत्र सहित प्रदेश के 1 लाख बच्चे छात्रावासों में रहकर पढ़़ाई कर सकेंगे। इसके लिए छात्रावासों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। 
 
देश आदिवासियों का हमेशा रहेगा आभारी-राहुल गांधी
समारोह में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों ने मानगढ़ धाम पर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए बलिदान दिया, उनका देश सदैव आभारी रहेगा। गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी इस देश के प्रथम व मूल निवासी है। देश के संसाधनों पर उनका सबसे पहला अधिकार है। उन्हें वनवासी कहना अनुचित और अपमानजनक है। आज के आधुनिक कहलाने वाले समाज को जल, जंगल और जमीन का रिश्ता आदिवासियों से सीखना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आदिवासियों के प्रति प्रेमपूर्ण भाव था। उन्होंने आदिवासियों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे। उन्होंने मणिपुर के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि आज हमें नफरत और हिंसा फैलाने वाले तत्वों से सजग रहने की जरूरत है। हमें देश में प्रेम, शान्ति और अहिंसा को बढ़ाना होगा। 

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की  सराहना
सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सरकार द्वारा गरीब तथा आदिवासियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किए जा रहे है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देश की सबसे बेहतर स्वास्थ्य योजना है।  

अन्नपूर्णा फूड पैकेट और स्मार्टफोन योजना लोगो का अनावरण 
राहुल गांधी ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट और स्मार्टफोन योजना के लोगो का अनावरण करते हुए एक लाभार्थी को पैकेट और स्मार्टफोन वितरित किया। समारोह में गहलोत और राहुल गांधी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। साथ ही परिक्रमा कर शहीद आदिवासी गुरुभक्तों को श्रद्धांजलि दी।

महिला से पूछी कुशलक्षेम, ली योजना की जानकारी
इससे पहले सांसद राहुल गांधी ने सभा स्थल पर राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान सांसद ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सदस्य महिला रूकमणी कटारा के हाथ पर चोट देखकर कुशलक्षेम भी पूछी। इस अवसर पर राहुल गांधी ने एसएचजी की स्टॉल पर महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने उड़ान योजना के तहत सैनेटरी नैपकिन बनाने की प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी ली। इस पर नारी शक्ति क्लस्टर संगठन सज्जनगढ़ और बिलड़ी क्लस्टर संगठन डूंगरपुर की महिलाओं ने सम्पूर्ण जानकारी दी। 

प्रति नैपकिन 3 रुपए 30 पैसे राज्य सरकार दे रही
महिला सदस्यों ने बताया कि 10-10 महिलाएं उड़ान योजना के तहत सैनेटरी नैपकिन यूनिट की स्थापना कर निर्माण और पैकिंग का कार्य कर रही हैं। इसमें राज्य सरकार द्वारा प्रति नैपकिन 3 रुपए 30 पैसे प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि क्लस्टर संगठन को कुल 2 लाख 82 हजार नैपकिन के वितरण का लक्ष्य था, जिसमें 2 लाख 50 हजार का वितरण स्कूलों में किया जा चुका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed