{"_id":"6899b93c6d898b1c8b026411","slug":"cm-bhajanlal-sharma-holds-public-hearing-promises-swift-resolution-of-citizens-grievances-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3273217-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur: जनसुनवाई में बोले सीएम- समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, कई मामलों में मौके पर मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur: जनसुनवाई में बोले सीएम- समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, कई मामलों में मौके पर मिली राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Mon, 11 Aug 2025 03:46 PM IST
सार
नियमित जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं के निस्तारण और उनका फॉलोअप लेने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने आवास पर जनसुनवाई करते हुए
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में कहा कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण ही उनकी सरकार के सुराज का केन्द्र बिंदु है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की प्रत्येक परेशानी का समय पर समाधान किया जाए और उसका फॉलोअप भी सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कामों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कार्मिक लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ परिवादियों को उसकी प्रगति की जानकारी भी दी जाए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: सरकारी नौकरी के लिए चल रहा ‘फर्जी तलाक’ का खेल, राजस्थान भर्ती बोर्ड ने खोला बड़ा राज
जनसुनवाई में आए कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। गरीब, किसान, महिलाएं, युवा, दिव्यांग और बुजुर्गों को प्राथमिकता देते हुए उनकी शिकायतों का निपटारा किया गया। बीकानेर से आए विशेष योग्यजन जगदीश प्रसाद ने धार्मिक स्थलों की यात्रा की इच्छा जताई लेकिन आर्थिक तंगी का जिक्र किया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर निःशुल्क धार्मिक यात्रा की व्यवस्था कराई, जिस पर जगदीश ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, गृह, राजस्व, सिंचाई, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और ऊर्जा विभागों से जुड़ी शिकायतें भी सुनी गईं और कई मामलों में तत्काल राहत प्रदान की गई।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कामों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कार्मिक लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ परिवादियों को उसकी प्रगति की जानकारी भी दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: सरकारी नौकरी के लिए चल रहा ‘फर्जी तलाक’ का खेल, राजस्थान भर्ती बोर्ड ने खोला बड़ा राज
जनसुनवाई में आए कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। गरीब, किसान, महिलाएं, युवा, दिव्यांग और बुजुर्गों को प्राथमिकता देते हुए उनकी शिकायतों का निपटारा किया गया। बीकानेर से आए विशेष योग्यजन जगदीश प्रसाद ने धार्मिक स्थलों की यात्रा की इच्छा जताई लेकिन आर्थिक तंगी का जिक्र किया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर निःशुल्क धार्मिक यात्रा की व्यवस्था कराई, जिस पर जगदीश ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, गृह, राजस्व, सिंचाई, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और ऊर्जा विभागों से जुड़ी शिकायतें भी सुनी गईं और कई मामलों में तत्काल राहत प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने आवास पर जनसुनवाई करते हुए

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने आवास पर जनसुनवाई करते हुए

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने आवास पर जनसुनवाई करते हुए