{"_id":"657ec913feddcf92c60fd904","slug":"news-break-new-govt-issued-orders-to-dissolved-political-appointments-last-govt-had-distributed-rewadis-2023-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"News Break: नई सरकार ने आदेश जारी कर भंग की राजनीतिक नियुक्तियां, गहलोत सरकार ने बांटी थी रेवड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
News Break: नई सरकार ने आदेश जारी कर भंग की राजनीतिक नियुक्तियां, गहलोत सरकार ने बांटी थी रेवड़ियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 17 Dec 2023 03:41 PM IST
सार
Breaking News: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में बने सभी बोर्ड, आयोग, टास्क फोर्स और समितियां भंग करने संबंधी आदेश जारी किए हैं। सरकार द्वारा जारी इस आदेश से करीब 10 हजार से ज्यादा नियुक्तियां रद्द होंगी।
विज्ञापन
सरकार द्वारा जारी आदेश की प्रति
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राज्य की नई नवेली भजनलाल सरकार ने एक आदेश पारित कर गहलोत सरकार में बनाए गए तमाम बोर्ड-आयोग, समितियों और टॉस्क फोर्स को भंग कर दिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Trending Videos
भजनलाल सरकार अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। रविवार को दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक अहम आदेश के जरिए गहलोत सरकार में की गई तमाम राजनीतिक नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से तुरंत इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने राज्य स्तर पर तमाम बोर्डों-आयोगों में चेयरमैन सहित करीब 600 से ज्यादा नियुक्तियां की थीं। साथ ही जिला स्तर पर कमेटियों में करीब सात हजार से ज्यादा अप्वाइंटमेंट किए गए थे। इसके अतिरिक्त जाते-जाते गहलोत सरकार ने विभिन्न जातियों के बोर्ड भी बनाए थे। हालांकि चुनाव नजदीक आने की वजह से इनमें ज्यादा नियुक्तियां नहीं हो पाई थीं।
सरकार ने आयोगों में नियुक्ति देकर बांटी थी रेवड़ियां
पिछली सरकार द्वारा जो राज्य स्तरीय बोर्ड-आयोग बनाए गए थे उनमें करीब 74 बड़े नेताओं को नियुक्ति दी गई थी और 30 से ज्यादा विधायकों को विभिन्न आयोग-बोर्ड में लगाया गया था। इसके अतिरिक्त कई पूर्व विधायकों, विधायक प्रत्याशियों और मौजूदा विधायकों के परिजनों को अलग-अलग बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष व सदस्य के रूप में लगाया गया था।
विभिन्न जातियों के लिए बने थे बोर्ड
कार्यकाल बीत जाने के चार साल बाद गहलोत सरकार ने बोर्ड-आयोगों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां शुरू की थीं। इनमें विभिन्न जातियों के वोट साधने के लिए अलग-अलग जातियों के बोर्ड भी बनाए गए थे।