{"_id":"691406941a001f4c060bc05f","slug":"over-288-lakh-people-made-aware-in-road-safety-drive-action-against-31000-speeding-drivers-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3619761-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: राजस्थान में सड़क सुरक्षा अभियान का असर, 2.89 लाख लोग हुए जागरूक, 31 हजार चालकों पर कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: राजस्थान में सड़क सुरक्षा अभियान का असर, 2.89 लाख लोग हुए जागरूक, 31 हजार चालकों पर कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:47 PM IST
सार
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राजस्थान सरकार पूरे प्रदेश में 4 से 18 नवंबर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य और नगरीय विकास विभाग मिलकर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने में जुटे हैं।
विज्ञापन
सड़क सुरक्षा अभियान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप राजस्थान सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में 4 से 18 नवंबर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
अभियान की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस विभाग ने अब तक 2 लाख 88 हजार 906 नागरिकों को यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया है। 4 से 10 नवंबर के बीच पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 4979, तेज गति से वाहन चलाने पर 31,613, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 22,773, खतरनाक ड्राइविंग पर 2129, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाने पर 6549, तथा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर 12,453 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएच-48 मॉडल के अनुरूप लेन ड्राइविंग लागू करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
लाइसेंस निरस्त, 65 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द, और 608 वाहनों को सीज किया है। इसके साथ ही 33 वाहनों के परमिट भी निरस्त किए गए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 11 नवंबर को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 1334 ट्रक व बस चालकों की नेत्र जांच की और 196 जरूरतमंद चालकों को चश्मे वितरित किए। अभियान के दौरान अब तक 8006 चालकों की जांच कर 1263 चश्मे वितरित किए जा चुके हैं।
वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD), नगरीय विकास विभाग और स्थानीय निकायों द्वारा भी समन्वित रूप से अभियान में भाग लिया जा रहा है। इन विभागों ने सड़क किनारे झाड़ियाँ हटाने, संकेतक बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर सुधारने, फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने और सड़क लाइट्स दुरुस्त करने जैसे कार्यों को तेज गति से पूरा किया है। राज्य सरकार का यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ यातायात अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Trending Videos
अभियान की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस विभाग ने अब तक 2 लाख 88 हजार 906 नागरिकों को यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया है। 4 से 10 नवंबर के बीच पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 4979, तेज गति से वाहन चलाने पर 31,613, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 22,773, खतरनाक ड्राइविंग पर 2129, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाने पर 6549, तथा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर 12,453 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएच-48 मॉडल के अनुरूप लेन ड्राइविंग लागू करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने अब तक कुल 12,453 वाहनों के चालान किए हैं। इनमें ओवरलोडिंग के 805, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को बैठाने के 293, तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 8245 चालान शामिल हैं। विभाग ने 308 चालकों के ड्राइविंगलाइसेंस निरस्त, 65 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द, और 608 वाहनों को सीज किया है। इसके साथ ही 33 वाहनों के परमिट भी निरस्त किए गए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 11 नवंबर को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 1334 ट्रक व बस चालकों की नेत्र जांच की और 196 जरूरतमंद चालकों को चश्मे वितरित किए। अभियान के दौरान अब तक 8006 चालकों की जांच कर 1263 चश्मे वितरित किए जा चुके हैं।
वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD), नगरीय विकास विभाग और स्थानीय निकायों द्वारा भी समन्वित रूप से अभियान में भाग लिया जा रहा है। इन विभागों ने सड़क किनारे झाड़ियाँ हटाने, संकेतक बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर सुधारने, फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने और सड़क लाइट्स दुरुस्त करने जैसे कार्यों को तेज गति से पूरा किया है। राज्य सरकार का यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ यातायात अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।