सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   SIR Rajasthan: Work Done, Time to Celebrate: SDM Dances with BLO to DJ Beats in Chomu

SIR Rajasthan: SIR का काम पूरा तो मना जश्न, चौमू में SDM ने BLO के साथ डीजे पर जमकर किया डांस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Tue, 02 Dec 2025 09:53 AM IST
सार

चौमू में SDM ने BLO के साथ डीजे पर डांस कर जश्न मनाया। कार्य पूरा होने पर अधिकारी और कर्मचारी ने खुशी जताई।

विज्ञापन
SIR Rajasthan: Work Done, Time to Celebrate: SDM Dances with BLO to DJ Beats in Chomu
राजस्थान में एसआईआर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान कई जगहों पर काम के दबाव की खबरें सामने आईं थी। इसके बाद  BLO की मौतों के मामले भी सामने आए। अब एक नई तस्वीर सामने आ रही है। जिन जिलों में SIR का काम पूरा हो रहा है, वहां अफसर से लेकर BLO तक जश्न में डूबे हुए हैं। ऐसे ही एक जश्न का वीडियो चौमू से वायरल हो रहा है। जहां SIR का काम पूरा होने पर  SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने सभी BLO के साथ डीजे पर जमकर डांस किया।
Trending Videos



दरअसल जयपुर जिले में चौमूं विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम  पूरा हुआ है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम को लेकर  BLO पर भारी दबाव था। इस काम को लेकर BLO  को  हर रोज कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था। डेडलाइन में काम पूरा करने के दबाव में उन्हें 12 से 15 घंटे तक काम करना पड़ रहा था। अब जब काम पूरा हो गया तो BLO राहत की सांस ले रहे हैं।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश में कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 33 लाख से अधिक प्रपत्र ECI-Net पर अपलोड किए जा चुके हैं। यह निर्धारित अवधि से पूर्व ही 97.5 प्रतिशत उपलब्धि है, जो तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और जिला स्तर पर सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन

31 हजार बूथों पर 100 प्रतिशत काम पूरा
प्रदेश के 31,000 से अधिक पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा और झालावाड़ जिलों में सभी गणना प्रपत्र पूर्णतः डिजिटाइज किए जा चुके हैं। इसी प्रकार 24 विधानसभा क्षेत्रों में भी 100 प्रतिशत प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं। शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले BLO एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पश्चात अब प्रदेश में अब तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर्स का सम्मान किया जा रहा है। दिनांक 2 दिसंबर 2025 को वीसी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारीगण कल 188 सुपरवाइजर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
महाजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि समय पर गणना प्रपत्र भरकर अनिवार्य रूप से जमा कराएं। प्रदेश में अभी तक  92.5 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है। यदि किसी कारणवश मैपिंग संभव नहीं हो पाती है, तब भी गणना प्रपत्र अवश्य जमा कराएं। केवल उन्हीं मतदाताओं के नाम 16 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे, जिन्होंने समय पर अपने प्रपत्र जमा करवाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed