{"_id":"69381dbeb66fc92c5e062bc8","slug":"rajasthan-high-court-summons-sp-io-over-vikram-bhatt-fraud-probe-next-hearing-to-include-ig-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला: राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी, अगली सुनवाई में SP और IO तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला: राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी, अगली सुनवाई में SP और IO तलब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर/उदयपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 09 Dec 2025 06:31 PM IST
सार
Rajasthan High Court: उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ रुपये धोखाधड़ी मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने डायरेक्टर विक्रम भट्ट के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। जस्टिस समीर जैन की बेंच ने अगली सुनवाई में IO, SP और VC से IG उदयपुर रेंज को तलब किया।
विज्ञापन
विक्रम भट्ट धोखाधड़ी मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर में सामने आए लगभग 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इस प्रकरण में उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद मामले ने कानूनी रूप ले लिया है और अब यह प्रकरण राजस्थान हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।
Trending Videos
हाईकोर्ट में याचिका पर हुई लंबी सुनवाई
बॉलिवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट और अन्य की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिस पर जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ में लंबी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली और अब तक की गई कार्रवाई को लेकर अदालत ने असंतोष व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Udaipur News: 30 करोड़ की ठगी केस में विक्रम भट्ट और पत्नी 16 दिसंबर तक रिमांड पर, बोले-मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई
पुलिस अधिकारियों को तलब करने के निर्देश
हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अगली सुनवाई पर अनुसंधान अधिकारी और संबंधित SP को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही IG उदयपुर रेंज को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में शामिल होने के आदेश दिए गए हैं।
क्या है कानूनी पक्ष?
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र गोदारा ने अदालत में पैरवी की। न्यायालय ने मामले में आगे की कार्रवाई और पुलिस जांच की स्थिति पर विस्तृत जवाब मांगा है।
दरअसल, इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया से 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट व उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को कल रात उदयपुर लाया गया था। पुलिस ने भट्ट दंपती को आज उदयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय की एसीजेएम-4 कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड मांगा, जिस पर कोर्ट ने दोनों ही को 16 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर में लगे ‘शिक्षा मंत्री लापता’ के पोस्टर, दिलावर के मौन पर परिवर्तन संस्था ने उठाए गंभीर सवाल
कोर्ट ने विक्रम भट्ट से पूरे मामले की जानकारी मांगी तो भट्ट ने एक लाइन में जवाब दिया कि मिस अंडरस्टेंडिंग हो गई है। पुलिस अब दोनों से धोखाधड़ी मामले में दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ करेगी। आरोपी भट्ट ने इस मामले को पहले ही जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। इसकी सुनवाई भी आज होनी है। बता दें कि भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी व फर्जी वेंडर संदीप की जमानत अर्जी पर सोमवार को उदयपुर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने महबूब की अर्जी खारिज कर दी, वहीं वेंडर संदीप को सशर्त जमानत दे दी है।
मामला तेजी से सुर्खियों में है क्योंकि यह बॉलीवुड से जुड़ा एक बड़ा आर्थिक अपराध मामला माना जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड अवधि में पूछताछ से कई अहम खुलासे सामने आएंगे।