{"_id":"eb3681152a79dcf2a985812f7d9a8554","slug":"mobile-battery-blast-in-rajasthan","type":"story","status":"publish","title_hn":"चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटने से मौत
एजेंसी/भीलवाड़ा
Updated Sat, 07 Dec 2013 08:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान के भीलवाड़ा में चार्जिंग के दौरान गाने सुन रहे 14 साल के बच्चे की बैट्री फटने से मौत हो गई है।
Trending Videos
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गाडोली गांव में मोबाइल की बैट्री में विस्फोट होने से एक बालक की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाडोली निवासी योगेन्द्र (14) शुक्रवार रात साढे़ नौ बजे अपने कमरे में था।
इसी दौरान मोबाइल की बैट्री में विस्फोट होने से उसके जबडे एवं अन्य जगह काफी चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। योगेन्द्र गाडोली स्थित सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक योगेन्द्र ने कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगा रखा और गाने सुन रहा था। इसी दौरान मोबाइल की बैट्री में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर परिजन बालक के कमरे में पहुंचे तो बालक लहूलुहान मिला। उसके जबडे़ से खून बह रहा था और उसकी हालत गंभीर थी।
कमरे में मोबाइल एवं बैट्री के टुकडे़ बिखरे पडे़ थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।