राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा ने जोधपुर के एक जवान को सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हनीट्रैप के शिकार इस जवान ने इंटेलिजेंस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट बॉलीवुड के गाने पर रील्स बनाकर सेना के जवानों को फंसाती है। इतना ही नहीं ये शातिर पाक एजेंटस न्यूड वीडियो कॉल कर जवानों को ट्रैप करती हैं।
जोधपुर रेजीमेंट में तैनात सेना के जवान प्रदीप कुमार को 18 मई को हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया था। उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सेना को सूचना मिली थी कि प्रदीप पाक एजेंसी की एक महिला एजेंट से व्हाट्सएप के जरिए लगातार बात कर रहा है। वह सोशल मीडिया के जरिए सेना की जानकारी महिला एजेंट को भेज रहा था।
रील्स और शादी का झांसा देकर बनाती थी शिकार
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नवंबर 2021 में पाकिस्तानी महिला एजेंट रिया ने पहली बार प्रदीप को कॉल किया था। इसके बाद से वह उसके जाल में फंस गया। बेहद खूबसूरत दिखने वाली यह महिला एजेंट रील्स बनाकर सेना जवान को जाल में फंसाती है। शॉर्ट वीडियो के जरिए वह पहले जवानों को अपने विश्वास में लेती थी। रिया बॉलीवुड गाने पर बनाए गए रील्स को सेना के जवान को भेजती थी। ऐसे में जवान प्रदीप भी पाकिस्तानी एजेंट की बातों में आ गया। पाक एजेंट ने प्रदीप को शादी का झांसा भी दिया था। उसके बाद दोनों की बातचीत वीडियो कॉल पर होने लगी। इस महिला एजेंट ने प्रदीप से दिल्ली में मिलने का वादा भी किया। महिला की बातों में जवान फंसता चला गया और उसने कई खुफिया जानकारी उससे शेयर करनी शुरू कर दी।
हैदराबाद मॉड्यूल से पाक कर रहा नापाक हरकत
भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां हासिल करने के लिए पाकिस्तान सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने हैदराबाद से हनी ट्रैप मॉड्यूल लांच किया है। इस मॉड्यूल के निशाने पर राजस्थान और गुजरात बॉर्डर के सैन्य ठिकाने में तैनात जवान हैं। इसके लिए पाकिस्तान की महिला एजेंट्स शादी का झांसा देकर भारतीय देवी-देवताओं के फोटो दिखाकर सैन्य कर्मियों को अपने जाल में फंसा रही हैं। जाल में फंसते ही वे न्यूड कॉलिंग से जवान की रिकार्डिंग कर उसे खुफिया जानकारियां देने के लिए ब्लैकमेल करती हैं।
पंजाबी, मारवाड़ी बोलती हैं ये पाक एजेंट्स
इस मॉड्यूल में हैदराबाद की स्थानीय वेश्याओं, गरीब लड़कियों, कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियों को हायर किया गया है। उन्हें पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ ) ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के बाद इन लड़कियों को हिंदू पहचान दी जाती है। इन्हें जवानों से बात करने के लिए पंजाबी, मारवाड़ी और स्थानीय भाषा सिखाई जाती है।
10 को फंसा चुकी है अपने हुस्न के जाल में
प्रदीप को हनीट्रैप में फंसाने वाली पाकिस्तानी एजेंट रिया अब तक 10 जवानों को फंसा चुकी है। उसने खुद को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की नर्स बताया था। एजेंट बनाई गई ये युवतियां पाकिस्तानी सेना के कैप्टन रैंक के अफसर के अधीन काम करती हैं। पाकिस्तानी अधिकारी ही भारतीय सेना, पुलिस, रेलवे, बीएसएफ से जुड़े लोगों की पहचानकर उनकी आईडी देते हैं। उसके बाद ये होटल के कमरे में छोटा मंदिर बनाकर उसमें देवी-देवताओं की तस्वीर लगा लेती हैं। उसके बाद पहले कॉल और फिर वीडियो कॉल के जरिए जवानों को न्यूड कॉल कर फंसाती हैं।
ऐसे ट्रैप हो जाते हैं जवान
ये शातिर पाक एजेंट न्यूड वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर जवानों को ब्लैकमेल करने लगती हैं। जिसके बाद घबराकर सेना के जवान उन्हें गुप्त दस्तावेज देना शुरू कर देते हैं।
विस्तार
राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा ने जोधपुर के एक जवान को सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हनीट्रैप के शिकार इस जवान ने इंटेलिजेंस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट बॉलीवुड के गाने पर रील्स बनाकर सेना के जवानों को फंसाती है। इतना ही नहीं ये शातिर पाक एजेंटस न्यूड वीडियो कॉल कर जवानों को ट्रैप करती हैं।