सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   PM Modi visit to Rajasthan Mangarh Dham will help BJP in Gujarat polls

Rajasthan: पीएम मोदी के मानगढ़ दौरे को लेकर भाजपा नेता का दावा, कहा-गुजरात चुनाव में इससे पार्टी को मिलेगी मदद

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: रोमा रागिनी Updated Mon, 24 Oct 2022 02:51 PM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम अपने इस दौरे पर कोई घोषणा कर सकते हैं। वहीं पूनिया ने बताया कि आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेंगे।

विज्ञापन
PM Modi visit to Rajasthan Mangarh Dham will help BJP in Gujarat polls
राजस्थान आने वाले हैं पीएम मोदी - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम आने वाले हैं। ऐसे में पार्टी के नेताओं का कहना है कि पीएम के इस दौरे से भाजपा को अगले साल पड़ोसी राज्य गुजरात के साथ-साथ राजस्थान विधानसभा चुनावों में मदद मिलेगी। खासकर आदिवासी समुदाय को भाजपा से जोड़ने का मौका मिलेगा।

Trending Videos


मानगढ़ धाम 1913 में ब्रिटिश सेना के हाथों मारे गए लगभग 1500 आदिवासियों का स्मारक है। यह स्मारक गुजरात-राजस्थान सीमा पर जिले में स्थित है, जो एक बड़ी आदिवासी आबादी वाला क्षेत्र है। इसको लेकर राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने भी धाम को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने की मांग की है। हाल ही में एक बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने स्मारक की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को दो बार पत्र लिखा है। सीएम गहलोत ने कहा कि स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना यह गोविंद गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य में आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने दावा किया कि मोदी कुछ घोषणा कर सकते हैं। भाजपा नेताओं का मानना है कि पीएम का यह दौरा न केवल गुजरात बल्कि मध्य प्रदेश में समुदाय के बीच पार्टी की लोकप्रियता को भी बढ़ा सकता है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के आदिवासी क्षेत्र के दौरे से पार्टी को बढ़ावा मिलेगा, जबकि उनकी पार्टी के एक सहयोगी ने दावा किया कि इसका असर गुजरात के उत्तरी हिस्सों में विधानसभा क्षेत्रों पर पड़ेगा, जहां चुनाव होने वाले हैं।


भाजपा नेता ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल के अंत में होने हैं और प्रधानमंत्री की यात्रा निश्चित रूप से आदिवासी क्षेत्र में पार्टी को बढ़ावा देगी। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री और राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम गुमनाम नायकों को सम्मान देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। मेघवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 नवंबर को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 1913 में 1500 आदिवासियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था और यही समय है कि हम उनका सम्मान करें। प्रधानमंत्री उसी के लिए धाम का दौरा कर रहे हैं।


बता दें कि अगले साल के विधानसभा चुनावों में भाजपा बगीदोरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस से छीनने की कोशिश करेगी। भाजपा का मानना है कि इस आयोजन से सीट पर उसकी चुनावी संभावनाओं में सुधार हो सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या 1 नवंबर को प्रधानमंत्री कोई घोषणा करेंगे, इसपर मेघवाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही है। भाजपा राजस्थान अध्यक्ष पूनिया ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस आयोजन के लिए भाजपा न केवल राजस्थान बल्कि गुजरात से भी लोगों को जुटाने की योजना बना रही है।


पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस आयोजन के लिए भाजपा न केवल राजस्थान बल्कि गुजरात से भी लोगों को जुटाने की योजना बना रही है। मुख्य फोकस राजस्थान और गुजरात पर है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सीमा के पास रहने वाले मध्य प्रदेश के आदिवासियों के भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed