सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rahul Gandhi gave smart phone to tribal in Mangarh Dham Rajasthan free smartphone scheme started from tomorrow

Rajasthan: गहलोत ने राहुल गांधी से आदिवासी बेटी को दिलाया पहला फ्री स्मार्टफोन, कल से 40 लाख महिलाओं को वितरण

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Wed, 09 Aug 2023 07:09 PM IST
सार

सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के हाथों आदिवासी दिवस पर बांसवाड़ा की बेटी को पहला फ्री स्मार्टफोन दिलवाकर इंदिरा गांधी निःशुल्क स्मार्टफोन योजना की शुरुआत कर दी है। गुरुवार यानी कल से 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। सीएम बिड़ला सभागार में योजना का औपचारिक शुभारम्भ करेंगे।

विज्ञापन
Rahul Gandhi gave smart phone to tribal in Mangarh Dham Rajasthan free smartphone scheme started from tomorrow
राहुल गांधी ने की योजना की शुरुआत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को 10 अगस्त से निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं और छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार दोपहर बिड़ला सभागार में 'इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना' का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को ये स्मार्टफोन  इंटरनेट कनेक्टिविटी और सिमकार्ड के साथ देंगे। साथ ही, 'डिजिटल सखी बुक' लॉन्च करने के बाद राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सभागार में मौजूद और वीसी से जुड़ी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

Trending Videos


6800 रुपए डीबीटी से ई-वॉलेट में जमा किए जाएंगे
योजना में पहले चरण में 40 लाख महिला लाभार्थियों को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से अधिकृत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से स्मार्टफोन और सिम मय डेटा कनेक्टिविटी का वितरण किया जाएगा। लाभार्थी शिविरों में अपने पसंद के स्मार्टफोन चुन सकेंगे। इसके लिए लाभार्थियों को स्मार्टफोन और सिम के लिए 6800 रुपए डीबीटी के माध्यम से ई-वॉलेट में जमा किए जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पहले फेज में इन्हें मिलेंगे स्मार्टफोन
1. सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं।
2. उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राएं।
3. विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं।
4. वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया।
5. वर्ष 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया।

योजना का मुख्य उद्देश्य
यह योजना छात्राओं, विधवा और एकल नारी को सशक्त करने की राज्य सरकार की एक अनूठी पहल है। इससे प्रदेश की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि और प्रगति में अधिक भागीदारी निभा पाएगीं। स्मार्टफोन की सहायता से दूर-दराज क्षेत्रों में पढ़ रही छात्राएं अपने परिवार से निरंतर सम्पर्क में रहने के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगी। लाभार्थी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगी। योजना से प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल साक्षर किया जाएगा, जिससे वे समस्त योजनाओं का लाभ लेने के साथ बैंकिंग संबंधी कार्य खुद कर सकेंगी।
  
वेबसाइट और टोल फ्री नंबर पर जानकारी
योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण संबंधित जानकारी जनसूचना पोर्टल और टोल फ्री नंबर 181 पर ली जा सकती है। साथ ही, अपनी पात्रता की जांच जनसूचना पोर्टल और ई-मित्र प्लस मशीन के जरिए की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाने की बजट घोषणा की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed