धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है महिला काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। इसी के चलते उसने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजाखेड़ा थाना प्रभारी अजय मीणा ने बताया, दो दिन पहले मृतक महिला रत्ना (38) पत्नी राम प्रकाश का जेठ रामप्रकाश और जेठानी से कचरे के ढेर को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों के उसके साथ मारपीट भी कर दी। महिला के पति ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। गुरुवार को दोनों भाइयों ने आपस में राजीनामा कर लिया।
इसके बाद से महिला महिला मानसिक तनाव में आ गई और उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मीणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है महिला काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। इसी के चलते उसने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजाखेड़ा थाना प्रभारी अजय मीणा ने बताया, दो दिन पहले मृतक महिला रत्ना (38) पत्नी राम प्रकाश का जेठ रामप्रकाश और जेठानी से कचरे के ढेर को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों के उसके साथ मारपीट भी कर दी। महिला के पति ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। गुरुवार को दोनों भाइयों ने आपस में राजीनामा कर लिया।
इसके बाद से महिला महिला मानसिक तनाव में आ गई और उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मीणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।