{"_id":"69148a6e82d6daf65f03c99a","slug":"a-meeting-should-be-called-soon-on-the-demands-of-pensioners-gupta-shimla-news-c-19-sml1002-630931-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेंशनरों की मांगों पर जल्द \nबुलाई जाए बैठक : गुप्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेंशनरों की मांगों पर जल्द बुलाई जाए बैठक : गुप्ता
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
लंबित मांगों को पूरा करवाने का किया आग्रह संशोधित वेतनमान के अनुसार ग्रैच्युटी और लीव इनकैशमेंट करें जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राज्य बिजली बोर्ड पेंशनर्स फोरम ने बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन प्रबोध सक्सेना से आग्रह किया है कि वह पेंशनरों की लंबित मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र बैठक बुलाएं। फोरम के प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर एएस गुप्ता (भूतपूर्व मेंबर टेक्निकल) ने बताया कि पेंशनरों की लंबे समय से लंबित मांगों में 2016 से संशोधित वेतनमान के अनुसार ग्रैच्युटी, लीव इनकैशमेंट और पे फिक्सेशन का एरियर जारी करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को उनका हक समय पर न मिलने के कारण उनमें रोष है।
गुप्ता ने आरोप लगाया कि मार्च माह से पेंशनरों से बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी काटी जा रही है, जोकि मुख्यमंत्री के सार्वजनिक बयानों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी उपभोक्ता की सब्सिडी समाप्त नहीं की है और 125 यूनिट तक की सुविधा जारी है, लेकिन वास्तविकता इसके उलट है। कई बुजुर्ग पेंशनर अपने हक की प्रतीक्षा करते हुए स्वर्ग सिधार चुके हैं, जबकि उनके परिवारों को अब तक लंबित भुगतान नहीं मिला है। इससे पेंशनरों के परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। फोरम ने चेयरमैन से अपील की है कि वह पेंशनरों की समस्याओं पर आमने-सामने चर्चा के लिए एक सप्ताह के भीतर बैठक करें। इससे पेंशनरों को राहत मिलेगी और बोर्ड के प्रति उनका विश्वास बहाल होगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन