सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   A scuffle broke out with the corporation team that went to remove encroachment on Mall Road, and an employee was beaten up.

Shimla News: मालरोड पर अतिक्रमण हटाने गई निगम टीम से हाथापाई, कर्मचारी पीटा

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
A scuffle broke out with the corporation team that went to remove encroachment on Mall Road, and an employee was beaten up.
विज्ञापन
दोपहर 2:30 बजे मालरोड पर हंगामा, जब्त किया सामान भी गाड़ी से निकालकर ले गए कारोबारी
Trending Videos

मौके से खाली लौट गई नगर निगम की टीम

कारोबारियों ने मनमानी का लगाया है आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी के मालरोड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार को खूब हंगामा बरपा। गुस्साए कारोबारियों ने नगर निगम की गाड़ी रोक दी और इसमें बैठे एक मजदूर से हाथापाई तक कर डाली। बाद में जब्त किया सामान भी वापस निकाल लिया।

नगर निगम की संपदा शाखा की टीम निरीक्षक रमेश ठाकुर की अगुवाई में दोपहर 2:30 बजे मालरोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। अभी नाज चौक तक अतिक्रमण करने पर तीन दुकानों का सामान ही जब्त किया था कि कारोबारी इकट्ठा हो गए। मनमानी का आरोप लगाते हुए कारोबारियों ने नगर निगम की गाड़ी रोक ली। बहसबाजी के बाद कुछ कारोबारियों ने नगर निगम की गाड़ी में बैठे एक मजदूर को चांटें मार दिए। कुछ दुकानदारों ने गाड़ी में जब्त किया सामान जबरन इससे निकाल लिया। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। कारोबारियों का आक्रोश देखकर नगर निगम टीम खाली हाथ लौट गई। कर्मचारी निगम आयुक्त और संयुक्त आयुक्त के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। इसके बाद हाथापाई करने और सरकारी काम में बाधा डालने पर कारोबारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन




चेतावनी के बावजूद नहीं माने कारोबारी
नगर निगम तीन-चार दिन से कारोबारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे रहा था। इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटा तो बुधवार दोपहर को निगम टीम कार्रवाई के लिए फील्ड में उतर गई। टीम ने मालरोड सड़क पर रखे डम्मी, चप्पल, सजावट का सामान जब्त कर लिया। हालांकि इस पर कारोबारी भड़क गए और हंगामा कर दिया। नगर निगम की टीम इस बार बिना पुलिस के कार्रवाई के लिए पहुंची थी जिसके चलते विवाद बढ़ गया। बाद में पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद मामला शांत हुआ। निगम के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। इसमें जिन कारोबारियों ने यह कार्रवाई रोकी है, उनके नाम अब कोर्ट में दिए जाएंगे। शहर के मालरोड पर कई जगह अवैध निर्माण भी हुआ है जिस पर निगम की वास्तुकार शाखा ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अब इसी अवैध निर्माण पर सामान सजाया जा रहा है।





एफआईआर करवाई जा रही दर्ज
सरकारी कार्य में बाधा डालने और निगम कर्मचारियों के साथ हाथापाई तथा मारपीट करने के चलते पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-भूपेंद्र अत्री, आयुक्त नगर निगम शिमला
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article