चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाए जाने पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों और चुनाव अफसरों को सख्ती से पालना कराने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही आयोग ने भाजपा, कांग्रेस समेत सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को नोटिस देकर कहा है कि वे हर हाल में आयोग की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें। अगर निर्देशों का उल्लंघन होता है तो प्रत्याशी को प्रचार के लिए भविष्य में कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है।
अमर उजाला ने अर्की में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल और मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान मास्क व उचित दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाए जाने की फोटो और खबर मंगलवार के अंक में प्रकाशित की थी। फोटो और खबर प्रकाशित होने के बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है। चूंकि पिछली बार नगर निगम के चुनावों के दौरान भी इसी तरह कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थीं और उसकी वजह से प्रदेश भर में कोरोना के मामले बढ़ गए थे।
बड़ी संख्या में लोग कोविड संक्रमित पाए गए थे और कई की मौत हो गई थी। जुब्बल-कोटखाई से विधायक रहे नरेंद्र बरागटा भी उसी दौरान कोविड की चपेट में आए थे और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद जुब्बल-कोटखाई समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
मामले पर अमर उजाला में प्रकाशित खबर
विस्तार
चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाए जाने पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों और चुनाव अफसरों को सख्ती से पालना कराने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही आयोग ने भाजपा, कांग्रेस समेत सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को नोटिस देकर कहा है कि वे हर हाल में आयोग की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें। अगर निर्देशों का उल्लंघन होता है तो प्रत्याशी को प्रचार के लिए भविष्य में कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है।
अमर उजाला ने अर्की में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल और मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान मास्क व उचित दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाए जाने की फोटो और खबर मंगलवार के अंक में प्रकाशित की थी। फोटो और खबर प्रकाशित होने के बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है। चूंकि पिछली बार नगर निगम के चुनावों के दौरान भी इसी तरह कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थीं और उसकी वजह से प्रदेश भर में कोरोना के मामले बढ़ गए थे।
बड़ी संख्या में लोग कोविड संक्रमित पाए गए थे और कई की मौत हो गई थी। जुब्बल-कोटखाई से विधायक रहे नरेंद्र बरागटा भी उसी दौरान कोविड की चपेट में आए थे और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद जुब्बल-कोटखाई समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
मामले पर अमर उजाला में प्रकाशित खबर